शर्मनाकः जिस बेड पर पति की मौत, उसपर लगे खून को गर्भवती पत्नी से कराया साफ

Published : Nov 02, 2024, 08:50 AM ISTUpdated : Nov 02, 2024, 11:46 AM IST
Pregnant Woman Clean Bed

सार

डिंडोरी में पति की मौत के बाद गर्भवती महिला को खून से सना बिस्तर साफ करना पड़ा। अस्पताल का दावा है कि महिला ने सबूत के लिए खून साफ किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

भोपाल। मध्य प्रदेश के एक हॉस्पिटल से अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पांच महीने की गर्भवती महिला को बेड पर लगे खून के दाग साफ करने पड़े। इसी बेड पर उसके पति की मौत हुई थी। उसके पति को गोली मारी गई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद हॉस्पिटल की ओर से सफाई दी गई कि महिला खुद ही बेड साफ कर रही थी। उसने सबूत जुटाने के लिए कपड़े से खून पोंछने की अनुमति मांगी थी। घटना आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के लालपुर गांव की है। यहां गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर चार लोगों- (एक पिता और उसके तीन बेटों) को गोली मार दी गई। पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य शिवराज और रामराज को इलाज के लिए गाडासराय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

 

 

इलाज के दौरान शिवराज की हुई मौत, पत्नी रोशनी ने किया खून साफ

इलाज के दौरान शिवराज की मौत हो गई। उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी रोशनी को अस्पताल में उसका बेड साफ करने के लिए कहा गया। वीडियो में रोशनी एक हाथ में खून से सना कपड़ा पकड़े और दूसरे हाथ से बिस्तर साफ करते दिख रही है। मामला गड़ासराय स्वास्थ्य केंद्र का है।

डॉक्टर ने कहा- सबूत जुटाने के लिए महिला ने किया खून साफ

वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने कहा कि वहां स्टाफ मौजूद था। महिला को बेड साफ करने के लिए नहीं कहा गया था। भूमि विवाद के दौरान इन लोगों को गोली मारी गई थी। मरने वाले व्यक्ति की पत्नी ने हमसे कहा कि वह कपड़े से बिस्तर पर लगा खून पोंछना चाहती है ताकि इसे सबूत के तौर पर रख सके। उसे बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा गया था। मुझे महिला या उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।"

दूसरी ओर गड़ासराय पुलिस ने चार लोगों पर गोली चलाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- शादी के 3 दिन बाद ही पता चल गया दुल्हन का खतरनाक राज, खुद दूल्हे ने पहुंचाया जेल

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य
MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे