
sonam raghuvanshi latest news : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री से रहस्य का पर्दा उठ गया। शिलॉन्ग में हत्या की गुत्थी सुलझ गई। अब मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के बारे में एक-एक पल चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोनम ने शादी करने से 3 महीने पहले ही ठान लिया था कि हनीमून पर ले जाकर राजा को ठिकाने लगा देगी। प्रेमी राज कुशवाह के साथ इसकी पूरी प्लानिंग की थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने राजा से मजबूरी में शादी की थी। क्योंकि उसके पिता हार्ट के मरीज हैं, अगर वह विवाह करने से मना कर देती तो पिता को अटैक आ सकता था। लेकिन वह शादी से 3 माह पहले रोका की रस्म के बाद ही प्रेमी राज से कह चुकी थी कि तुम चिंता नहीं करो 7 फेरे लेन के बाद वह पति को जिंदगी से हटा देगी तुम्हारे पास आ जाएगी। बता दें कि 11 फरवरी को दोनों का रोका हुआ था।
सोनम के बारे में एक और सीक्रेट का खुलासा हुआ है, वह विधवा होकर फिर से सुहागन बनना चाहती थी। यानि राजा की हत्या के बाद वो प्रेमी राज के साथ शादी करने की प्लानिंग कर चुकी थी। इस बारे में उसने राज को भी बताया था कि राजा की हत्या केे बाद उसके पिता कहीं भी शादी कर देंगे। एक बार में उनकी मर्जी से शादी कर लूं, फिर में अपनी मर्जी से तुमसे (राज) से शादी करके द्वारा दुल्हन बनूंगी, बस कुछ दिन इंताज कर लो…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने 11 मई को शादी के 5 दिन बाद ही राजा की हत्या की पूरा खाका तैयार कर चुकी थी। कब इंदौर से निकलना है, कहां जाना है, किसको साथ ले जाना है, परिवार से क्या बताना है क्या नहीं, पूरा फुल ब्लू प्रिंट उसने बना लिया था। तभी तो राजा को उसने बिना बताए शिलांग का हनीमून ट्रिप तैयार किया था। यहां तक की टिकट तक उसने ही कराए थे। जिस खाई में राजा का शव मिला है, उसके बारे में तक सोनम ने सर्च कर लिया था।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।