सोनम का सबसे बड़ा सीक्रेट: विधवा होकर फिर दुल्हन बनना चाहती थी...

Published : Jun 10, 2025, 11:23 AM IST
 sonam raghuvanshi biggest secret

सार

sonam raghuvanshi latest news : इंदौर से लेकर शिलांग तक हड़कंप मचाने वाले सोनम रघुवंशी का राजा मर्डर केस में सबसे बड़ा सीक्रेट सामने आया है। वह सगाई के दिन ही कसम खा चुकी थी कि उसे विधवा होकर दोबारा दुल्हन बनना है।

sonam raghuvanshi latest news : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री से रहस्य का पर्दा उठ गया। शिलॉन्ग में हत्या की गुत्थी सुलझ गई। अब मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के बारे में एक-एक पल चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोनम ने शादी करने से 3 महीने पहले ही ठान लिया था कि हनीमून पर ले जाकर राजा को ठिकाने लगा देगी। प्रेमी राज कुशवाह के साथ इसकी पूरी प्लानिंग की थी।

सगाई के दिन ही राजा को मारने की खा चुकी थी कसम

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने राजा से मजबूरी में शादी की थी। क्योंकि उसके पिता हार्ट के मरीज हैं, अगर वह विवाह करने से मना कर देती तो पिता को अटैक आ सकता था। लेकिन वह शादी से 3 माह पहले रोका की रस्म के बाद ही प्रेमी राज से कह चुकी थी कि तुम चिंता नहीं करो 7 फेरे लेन के बाद वह पति को जिंदगी से हटा देगी तुम्हारे पास आ जाएगी। बता दें कि 11 फरवरी को दोनों का रोका हुआ था। 

सोनम विधवा होकर बनना चाहती थी दुल्हन

सोनम के बारे में एक और सीक्रेट का खुलासा हुआ है, वह विधवा होकर फिर से सुहागन बनना चाहती थी। यानि राजा की हत्या के बाद वो प्रेमी राज के साथ शादी  करने की प्लानिंग कर चुकी थी। इस बारे में उसने राज को भी बताया था कि राजा की हत्या केे बाद उसके पिता कहीं भी शादी कर देंगे। एक बार में उनकी मर्जी से शादी  कर लूं, फिर में अपनी मर्जी से तुमसे (राज) से शादी करके द्वारा दुल्हन बनूंगी, बस कुछ दिन इंताज कर लो…

राजा के मर्डर का पूरा ब्लू प्रिंट बना चुकी थी सोनम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने 11 मई को शादी के 5 दिन बाद ही राजा की हत्या की पूरा खाका तैयार कर चुकी थी। कब इंदौर से निकलना है, कहां जाना है, किसको साथ ले जाना है, परिवार से क्या बताना है क्या नहीं, पूरा फुल ब्लू प्रिंट उसने बना लिया था। तभी तो राजा को उसने बिना बताए शिलांग का हनीमून ट्रिप तैयार किया था। यहां तक की टिकट तक उसने ही कराए थे। जिस खाई में राजा का शव मिला है, उसके बारे में तक सोनम ने सर्च कर लिया था।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert