Raja Raghuvanshi murder: जिसने छीनी बेटी की खुशी, वही दे रहा पिता को सहारा? वायरल हुआ राज कुशवाह का वीडियो

Published : Jun 10, 2025, 07:21 AM IST
 Sonam Raghuvanshi affair

सार

Sonam Raghuvanshi case: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया—जिस युवक ने कत्ल की साजिश रची, वही अंतिम संस्कार में शामिल होकर सोनम के पिता को सहारा देता दिखा! उसका ये वीडियों वायरल हो रहा है, जो केस को नया मोड़ दे दिया है।

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाह न केवल अंतिम संस्कार में शामिल हुआ, बल्कि वहां सोनम के पिता देवी सिंह को कंधा देते हुए भी दिखा।

राज वही, जो हत्या के साजिशकर्ताओं में शामिल

जानकारी के मुताबिक, राज कुशवाह वही युवक है जो सोनम के पिता की दुकान पर लंबे समय तक काम करता था और डेढ़ साल तक सोनम के घर के पास ही रहता था। अब पुलिस ने राज को हत्याकांड में संलिप्त मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में पुलिस ने कुल पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

अंतिम संस्कार में ‘दामाद’ जैसी भूमिका! वायरल वीडियो से पुलिस भी चौंकी

जिस वीडियो ने सबको चौंका दिया है, उसमें राजा रघुवंशी की चिता के पास राज कुशवाह न केवल खड़ा दिख रहा है, बल्कि वह देवी सिंह को सहारा देता है, जैसे कि वह परिवार का हिस्सा हो। पुलिस अब यह जांच रही है कि कहीं यह सहानुभूति दिखाकर शक से बचने की चाल तो नहीं थी।

 

 

देवी सिंह बोले – राज आया था, पर साजिश का अंदाजा नहीं था

सोनम के पिता देवी सिंह ने भी पुष्टि की है कि राज अंतिम संस्कार से दो दिन पहले उनके घर आया था और सभी से सामान्य बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि राज अंतिम संस्कार के दिन पड़ोसियों को खुद अपनी गाड़ी से श्मशान ले गया था।

क्या थी रणनीति? पुलिस सबूत मिटाने की एंगल पर कर रही जांच

पुलिस का मानना है कि राज की उपस्थिति अंतिम संस्कार में एक सोची-समझी योजना का हिस्सा हो सकती है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है कि क्या यह सब शक से बचने और सबूत छिपाने की कोशिश थी।

केस में और भी खुलासे संभावित

सोनम पहले ही खुद को निर्दोष बताकर अपहरण की कहानी गढ़ चुकी है, जबकि उसके प्रेमी और अन्य सहयोगी गिरफ्तार हैं। अब इस वीडियो ने जांच को नई दिशा दे दी है, और पुलिस हर एंगल को बारीकी से खंगाल रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद