Raja Raghuvanshi Case: 3 बार नाकाम सोनम चौथे प्रयास में हुई सफल-जानिए 790 पन्नों की चार्जशीट कौन-कौन?

Published : Sep 07, 2025, 09:44 PM IST
raja raghuvanshi murder case

सार

इंदौर बिजनेसमैन राजा रघुवंशी का हनीमून बना मौत का सफर। पत्नी सोनम और प्रेमी राज ने तीन बार नाकाम कोशिशों के बाद सोहरा में रच दिया खून का खेल। सवाल अब ये है कि कोर्ट देगा फांसी या उम्रकैद?

Indore Businessman Murder Case: मध्य प्रदेश की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। शादी के सिर्फ 9 दिन बाद हनीमून के बहाने पति को मौत के जाल में फँसाने वाली पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का यह केस अब सोनम रघुवंशी हत्या की साजिश (Sonam Raghuvanshi Murder Conspiracy) में पुलिस की जांच कितनी मजबूत है, इसका पता कोर्ट का फैसला आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसने इस रहस्यमयी हत्या के कई राज़ खोले हैं।

क्या था सोनम और राज का खतरनाक प्लान?

 पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने शादी से पहले ही राजा की हत्या की योजना बना ली थी। हनीमून पर जाते वक्त 3 बार हत्या की कोशिश असफल रही, लेकिन 23 मई 2025 को सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का चौथा प्रयास सोहरा (मेघालय) में कामयाब हो गया। उन लोगों ने राजा रघुवंशी की हत्या कर दी।

790 पेज की चार्जशीट में कौन से राज़ उजागर हुए?

मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कोर्ट में 790 पेज की चार्जशीट पेश की। इसमें खुलासा हुआ कि हत्या की पूरी योजना पहले से बनी हुई थी। सोनम ने राजा को बहलाकर सोहरा पहुँचाया, जहाँ राज कुशवाहा और उसके साथी घात लगाए बैठे थे। धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को खाई में फेंक दिया गया।

किन-किन लोगों पर लगे आरोप और कौन-कौन बने आरोपी?

चार्जशीट में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी भी शामिल हैं। तीन और आरोपियों पर सबूत नष्ट करने का आरोप है। इस केस में IPC की धारा 103(1) (हत्या), 238(A) (सबूत मिटाना) और 61(2) (षड्यंत्र) लगाई गई हैं।

सोनम को मिल सकती है कौन सी सजा-फांसी या उम्रकैद?

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पुलिस द्वारा जुटाए गए डिजिटल सबूत और गवाह अदालत में टिकते हैं तो सोनम और राज को फांसी या उम्रकैद की सजा मिल सकती है। हालांकि, कानूनी पेचीदगियों का फायदा उठाकर बचाव पक्ष राहत भी दिला सकता है।

परिवार क्या चाहता है?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कोर्ट से मांग की है कि सोनम और सभी दोषियों को मृत्युदंड दिया जाए। उनका कहना है कि यह केवल हत्या नहीं बल्कि परिवार और रिश्तों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर