पंडित की भविष्यवाणी और उल्टी तस्वीर का टोटका कैसे साबित हुआ सच?...चौंका देने वाली है कहानी

Published : Jun 09, 2025, 05:07 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 05:08 PM IST
Raja Sonam murder case

सार

सोनम और राजा के हनीमून पर पंडित ने दी थी चेतावनी, लेकिन अनसुनी कर दी गई। राजा की हुई हत्या, सोनम गायब। फिर टोटके के तहत लटकी उल्टी तस्वीर और चमत्कारिक वापसी! 5 लाख की सुपारी, ज्योतिषी की सटीक भविष्यवाणी और एक मर्डर मिस्ट्री ने सभी को चौंका दिया।

Raja Raghuwanshi Murder Mystery: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर मोड़ रहस्यों से भरा नजर आ रहा है। अब इस पूरे केस में ज्योतिषीय भविष्यवाणी, टोटका और उल्टी तस्वीर जैसी घटनाओं ने इसे और भी चौंकाने वाला बना दिया है।

शादी से पहले ही आया था संकेत: पंडित ने किया था हनीमून को लेकर अलर्ट

राजा और सोनम की शादी मेट्रोमोनियल साइट के ज़रिए तय हुई थी। सोनम के पिता ने बताया कि दोनों की कुंडली में मंगल एक ही घर में था, जिसे शुभ माना गया। लेकिन शादी के बाद जब राजा सोनम को हनीमून पर ले जाने की बात करता है, तो उनके परिवार ने पंडित से सलाह ली। पंडित ने साफ कहा—“हनीमून यात्रा टाल दीजिए, खतरा है।” लेकिन यह चेतावनी नजरअंदाज कर दी गई।

कामाख्या देवी के नाम पर हुआ धोखा, ज्योतिष की बजाय चुना गया प्लान मर्डर

5 जून को सोनम की विदाई की तय तारीख थी, लेकिन 21 मई को ही वह अपने पति राजा के साथ निकल गई। परिवार को बताया गया कि दोनों कामाख्या देवी दर्शन के लिए जा रहे हैं, जबकि असल में यह शिलांग हनीमून ट्रिप की मर्डर स्क्रिप्ट थी।

 हनीमून बना कत्ल का मैदान

जानकारी के अनुसार, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने राजा को रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। शिलांग के डबल डेकर ब्रिज के पास राजा की हत्या कर दी गई। इस मर्डर में राज के तीन दोस्त भी शामिल थे, जिनमें आनंद कुर्मी, विशाल चौहान और आकाश राजपूत थे।

सोनम हुई गायब, नेपाल भागने की थी योजना

राजा की हत्या के बाद सोनम ने खुद को भी मरा दिखाने का नाटक किया। मोबाइल बंद, कपड़े फेंककर खुद को गायब किया और नेपाल भागने की प्लानिंग के तहत रात के अंधेरे में लगातार सफर करती रही। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

उल्टी तस्वीर और चमत्कारी वापसी: ज्योतिष के टोटके से लौट आई सोनम!

सोनम के गायब होने के बाद जब उसके पिता ने फिर ज्योतिषी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा—“घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लटका दो, वो खुद लौट आएगी।” दो दिन के भीतर ही यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। सोनम रात एक बजे यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पर बदहवासी की हालत में पहुंची और वहीं से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

आरोपी आनंद कुर्मी से पूछताछ जारी

हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना के बसाहरी गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आनंद ने ही राजा पर पहला वार किया था। अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पूछताछ जारी है।

अब जांच का दायरा बढ़ा, क्या और भी हैं शामिल?

एसआईटी और मेघालय पुलिस इस केस में लगातार तहकीकात कर रही है। सोनम और राज के मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और ट्रैवल हिस्ट्री से कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। सवाल ये भी उठता है—क्या नेपाल में भी कोई मददगार मौजूद था?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert