'राजा करीब आ रहा है, मुझे पसंद नहीं'– चैट से खुला खौफनाक प्लान...तो क्या सोनम प्रेग्नेंनेंट है?

Published : Jun 10, 2025, 11:43 AM ISTUpdated : Jun 10, 2025, 11:45 AM IST

Raja Raghuwanshi murder case shocking twist:  क्या सोनम प्रेग्नेंट है? राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा! शादी के 3 दिन बाद ही सोनम ने पति के हत्या की रची साजिश। प्रेमी राज से की गई चैट में लिखा- “राजा का करीब आना पसंद नहीं...”।

PREV
18
डर, धोखा और एक अनहोनी प्लान

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम की मेडिकल जांच में चौंकाने वाला मोड़। डॉक्टरों ने प्रेग्नेंसी रिपोर्ट को ‘अस्पष्ट’ बताया और दोबारा अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है। सोनम डरी हुई और सदमे में पाई गई।

28
क्या सोनम गर्भवती है? रिपोर्ट ने बढ़ाया रहस्य

तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने सोनम का टेस्ट किया, जिसमें चोट के कोई निशान नहीं मिले, लेकिन प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं हो सकी। सोनम की हालत और रिपोर्ट ने केस को और रहस्यमयी बना दिया है।

38
‘राजा करीब आ रहा है, मुझे पसंद नहीं’

शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा को चैट में लिखा — "राजा मेरे करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं"। इस मैसेज ने केस की दिशा पूरी तरह बदल दी है।

48
क्या पति की नजदीकियां थीं मौत की वजह?

जांच में सामने आया कि सोनम को पति राजा का शारीरिक और भावनात्मक रूप से पास आना असहज लग रहा था। उसने जल्दी ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली थी।

58
हत्या के इरादे से चुनी गई दूर की ट्रिप

सोनम और राज ने मेघालय ट्रिप इसलिए प्लान की, ताकि वहां राजा की हत्या को दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके। ये कोई छुट्टी नहीं, एक सोची-समझी साजिश थी।

68
पति का शव खाई में मिला, धारदार हथियार से हत्या

राजा रघुवंशी का शव मेघालय के एक झरने के पास गहरी खाई में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी मौत धारदार हथियार से हमला कर की गई थी।

78
गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम? पुलिस तलाश रही जवाब

हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि वह वहां कैसे पहुंची और उसे किसने छोड़ा।

88
फैक्ट्री से शुरू हुई मोहब्बत बनी कत्ल की वजह

सोनम और राज की नजदीकियां प्लाईवुड फैक्ट्री से शुरू हुईं। शादी तो राजा से हुई लेकिन दिल राज के साथ था। अब उसी मोहब्बत ने राजा की जान ले ली।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories