
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक निजी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, एक 8वीं क्लास में पढ़ने वाला बच्चा तीसरी मंजिल से कूद गया। आनन फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। छात्र के इस खौफनाक कदम के पीछे उसके द्वारा बनाई रील और स्कूल के प्रिंसिपल की खतरनाक वार्निंग बताई जा रही है। जिसके चलते वह इतना डर गया है कि उसने सुसाइड करने के लिए छलांग लगा दी।
दरअसल, यह पूरा मामला रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल का है। जहां रिशांत कटारा नाम का छात्र 27 नवंबर को स्कूल में मोबाइल लेकर गया था। लेकिन वह क्लास में पढ़ने की बजाए रील बना रहा था। इतना ही नहीं रील को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था। जिसमें एक छात्र और टीचर नजर आ रहे थे। इसके बाद अन्य छात्रों ने इस रील का स्क्रीनशॉट लेकर स्कूल के प्रिसिपल को सेंड कर दी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। बता दे कि छात्र स्केटिंग का नेशनल प्लेयर भी है, जो कई मेडल जीत चुका है।
तुरंत क्लास में प्रिसिपल आए और छात्र को धमकी देते हुए बोले-अब तुझे स्कूल से निकल दूंगा और जिससे तेरा पूरा करियर खत्म हो जाएगा। साथ ही तूने जितने भी मेडल जीते हैं, उनको छीन लूंगा। इसके बाद बच्चे के पिता को भी स्कूल बुलाया गया। प्रिंसिपल ने धमकी देते हुए कहा-तुम्हारे बेटे को में अभी सस्पेंड करता हूं। पिता और पुत्र दोनों मिन्नतें करते रहे, इतना ही नहीं छात्र ने अपने कान पकड़कर करीब 40 से बार सॉरी-सॉरी भी बोलता रहा। लेकिन प्रिंसिपल ने उसकी एक बात नहीं सुनी। इसके बाद बच्चे को एक अलग रूम में बैठा दिया गया, वहीं पैरेंट्स से अलग बात करने लगा। इसी बीच छात्र बढ़ते दबाव के कारण डिप्रेशन में आ गया और सोचने लगा अब मेरा करियर ही खत्म हो जाएगा। इसी डर की वजह से उसने आत्महत्या करे के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।