पोर्न देख 13 साल के भाई ने किया बहन का रेप-मर्डर, मां-बहन ने की एक और क्रूरता

Published : Jul 27, 2024, 10:45 AM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 11:35 AM IST
Rewa mp case

सार

मध्यप्रदेश में एक 13 साल के भाई ने अपनी 9 साल की बहन के साथ रेप कर उसका गला घोंट दिया। हैरानी की बात तो यह है कि इसमें उसका साथ दूसरी बहनों और मां ने भी दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

रीवा. एमपी के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 13 साल के भाई ने रात को सोते समय पोर्न वीडियो देखा, इसके बाद पास में सो रही 9 साल की बहन से रेप किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। ये बात उसने अपनी मां को बताई तो बहनों और मां ने भी बेटे का साथ दिया और पुलिस को मौत का कारण कीड़ा काटना बताया।

12 साल की उम्र से देख रहा पोर्न वीडियो

जानकारी के अनुसार रीवा जिले के रहने वाले नाबालिग को 12 साल की उम्र से मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने की लत लग गई थी। वह अक्सर छुप छुपकर गंदे वीडियो देखता था। घटना 24 जुलाई की है। रात को लड़के ने पोर्न वीडियो देखा, जिसके बाद पास में सो रही 9 साल की बहन का मुंह दबाकर रेप किया। बहन ने पिता को यह सब बताने की बात कही तो वह डर गया और गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की। वह बेसुध हो गई। घबराकर लड़के ने यह बात अपनी मां को बताई। मां ने बच्ची की नब्ज टटोली तो उसकी सांसे चल रही थी। इसके बाद भाई ने बहन और मां के सामने फिर मासूम का गला घोंटकर चल रही सांस को हमेशा के लिए बंद कर दिया। मां और बहनों ने इस घटनाक्रम को छुपाने के लिए पुलिस से कहा कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से उसकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: केरल में ​पश्चिम बंगाल की लड़की से बलात्कार पर MP के आरोपी को 33 साल की सजा

4 बहनों में इकलौता भाई है आरोपी

परिवार में चार बहनें एक भाई और माता-पिता मिलाकर कुल 6 सदस्य हैं। घटना वाली रात को 13 साल का भाई और बहन पास में सो रहे थे। दो बहन और मां दूसरे कमरे में थे। इस मामले में पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो घरवालों पर ही शक जाने लगा। क्योंकि हर किसी का बयान अलग-अलग था। पुलिस ने बाहर के लोगों से भी पूछताछ की तो घरवाले टूट गए। पुलिस सख्त हुई तो मां-बेटे ने पुलिस को पूरा सच बता दिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: अजमेर में वकील का कांडः अमेरिकी महिला से शादी-रेप और अब केस में आया नया ट्विस्ट

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट