दोस्त बना जल्लाद! युवक का पहले गला रेता फिर Video बनाकर परिजनों को भेजा

Published : May 11, 2025, 03:39 PM IST
 Rewa Murder News

सार

MP के रीवा जिले में दोस्ती का खौफनाक अंत! पैसों के विवाद में युवक का गला काटा, वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। जंगल में मिली लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा अब हुआ है। जानिए इस वीभत्स हत्याकांड की पूरी कहानी।

Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दोस्त ने पैसों के विवाद में अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने हत्या के बाद इसका वीडियो बनाकर मृतक के परिवार वालों को भेज दिया। पूरी घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।

7 मई की वो खौफनाक रात 

7 मई को रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में स्थित भौखरी के जंगल में एक युवक, अभिषेक त्रिपाठी की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने अभिषेक के गले को काटने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। परिवार वालों ने यह खौफनाक वीडियो देखा और उनका दिल टूट गया।

विडियो के जरिए पुलिस तक पहुंची घटना की जानकारी

घटना के वायरल होते ही पुलिस ने वीडियो से लोकेशन ट्रेस कर जंगल में युवक की लाश बरामद की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। आरोपी रजनीश मिश्रा उर्फ भोले और उसका साथी राजकुमार केवट उर्फ बोक्का फरार हो गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गोवंश तस्करी के विवाद ने तो नहीं कराया खून-खराबा 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हत्या गोवंश की तस्करी से जुड़ी थी। दोनों आरोपियों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने शराब पार्टी के बहाने अभिषेक को बुलाया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

मृतक के परिवार में कोहराम

अभिषेक के परिवार का हाल बेहाल है, जिन्होंने इस वीभत्स वारदात का वीडियो देखा। इस हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

हत्या के पीछे की असली वजह खोज रही पुलिस

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और इस हत्या के पीछे के असल कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अब तक के खुलासों से यह साफ हो चुका है कि यह हत्या एक बड़ी साजिश के तहत की गई थी। पुलिस आगे इस मामले में और सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है। 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल