
Rewa girl drunk: MP के रीवा शहर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती नशे में सड़क पर औंधे मुंह पड़ी मिली। जांच में सामने आया कि युवती को प्रेमी ने धोखा दिया था, जिससे आहत होकर उसने शराब पी और खुद को सड़क पर बेसुध छोड़ दिया।
बिछिया थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के पास युवती एक युवक के साथ पहुंची थी। उसने बोतल से सीधे शराब पी और फिर लड़खड़ाकर गिर पड़ी। वह नशे में प्रेमी को गालियां देती रही, जिससे राहगीरों में भ्रम की स्थिति बन गई कि वह घायल है या बीमार।
स्थानीय लोग जब उसके पास पहुंचे, तो शुरुआत में सोचा कि कोई सड़क दुर्घटना हुई है। लेकिन धीरे-धीरे साफ हुआ कि युवती प्रेम में मिले धोखे के बाद खुद को संभाल नहीं पाई और नशे की हालत में सड़क किनारे लेटी रही।
घटना की जानकारी मिलते ही मामला एसपी विवेक सिंह तक पहुंच गया। उन्होंने तत्काल बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय को मौके पर भेजा। पुलिस ने युवती को समझाया और सुरक्षित घर भिजवा दिया।
मौके के पास रहने वालों ने बताया कि शराब की दुकान के आसपास शाम होते ही असामाजिक तत्वों की भीड़ लगती है। अगर पुलिस देर से पहुंचती, तो लड़की के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला सिर्फ एक युवती के टूटे दिल का नहीं है, बल्कि यह बताता है कि युवा किस हद तक मानसिक दबाव में आकर खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह घटना सोशल और पारिवारिक संवाद की कमी को भी उजागर करती है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।