क्योटी वॉटरफॉल: तीज पर्व पर नहाने गईं मां-बेटी ने गवांई जान, ये एक चूक बनी काल

Published : Aug 27, 2025, 02:47 PM IST
Keoti Waterfall Rewa

सार

रीवा के क्योटी वॉटरफॉल में तीज पर्व के दिन मां-बेटी महाना नदी के तेज बहाव में बह गईं। SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों शव बरामद किए। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

Keoti Waterfall Tragedy News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले का मशहूर क्योटी जलप्रपात (Keoti Waterfall) इस बार पर्यटकों के लिए रोमांच नहीं बल्कि मातम का केंद्र बन गया। तीज पर्व (Teej Festival) के दिन यहां स्नान करने पहुंची मां-बेटी महाना नदी (Mahana River) के तेज बहाव की चपेट में आ गईं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया और पर्यटक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

हादसा कैसे हुआ? नदी के बहाव ने क्यों ली दो जिंदगियां?

जानकारी के अनुसार, दुलहरा निवासी फूलमती सोधिंया (50) और उनकी बेटी कृषा सोधिंया (20) तीज पर्व पर स्नान करने मंगलवार सुबह क्योटी वॉटरफॉल पहुंचीं। लेकिन पथरीले किनारे पर फूलमती का पैर अचानक फिसल गया और वह पानी में बहने लगीं। बेटी कृषा ने मां को बचाने की कोशिश की, मगर नदी की तेज धारा ने उसे भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस हादसे ने त्योहार के जश्न को मातम में बदल दिया।

24 घंटे का सर्च ऑपरेशन: SDRF की टीम ने कैसे खोजा शव?

हादसे के बाद सिरमौर पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मंगलवार को देर रात तक दोनों महिलाओं की खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह एसडीआरएफ (SDRF) की विशेष टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जलप्रपात की गहराई से दोनों शव बरामद कर लिए।

त्योहार पर क्यों हुई ऐसी त्रासदी?

तीज पर्व के दिन जब महिलाएं उत्साह के साथ जल स्नान कर रही थीं, उसी दिन यह हादसा क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। हादसे के बाद से इलाके में सन्नाटा है। यह घटना एक बार फिर प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है।

सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल

क्योटी वॉटरफॉल पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, लेकिन हादसों की बढ़ती घटनाओं ने इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रेस्क्यू पॉइंट, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा कर्मियों की कमी ऐसे हादसों का कारण बन सकती है।

परिवार में मातम, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले