रीवा में क्रूरता की हद पार: छात्र को 30 सेकेंड में 50 बार बेल्ट मारे, जानवर की तरह टूट गए

मध्य प्रदेश के रीवा में एक छात्र को 5 लोगों ने जानवरों की तरह इस कदर पीटा कि उस मंजर को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। पीटा। आरोपियों ने पीड़ित को 30 सेकेंड में 50 से ज्यादा बार बेल्ट मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

रीवा, मध्य प्रदेश के रीवा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। जहां एक छात्र को पांच लोगों ने जानवरों की तरह पीटा। उसे पकड़कर दनादन बेल्ट मारते रहे। बताया जाता है कि आरोपियों ने पीड़ित को 30 सेकेंड में 50 से ज्यादा बार बेल्ट मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद पुलिस ने भी एक्शन लिया और पांचों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जरा सी बात पर जानवर बन गए आरोपी

Latest Videos

दरअसल, यह मामला रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ग्रेजुएशन का छात्र रमेश यादव (19) 18 जून को काम से पास की एक किराना दुकान पर पहुंचा था। सामान लेने के लिए उसने अपनी बाइक सामने खड़ी कर दी। इसी बीच पाचं लड़के चंदन लोनिया, अमन लोनिया, सत्यम शुक्ला, सुमित लोनिया और एक अन्य वहां पहुंचे। पांचों ने रमेश से बाइक हटाने के लिए कहा, रमेश ने थोड़ी देर में हटाता हूं कह दिया। लेकिन यह बात आरोपियों को पसंद नहीं आई और उसे पकड़कर सुनसान इलाके में ले गए , जहां उसके साथ बेल्ट से मारपीट की गई।

पिटाई का वीडियो बनाकर पोस्ट भी किया

 हैरानी की बात यह है कि पांचों उसे बारी बारी बेल्ट मारते रहे और दूसरा वीडियो भई बनाता रहा। इतना ही नहीं इस पिटाई के वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है। एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिस पर संज्ञान लिया है। जिसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है। उनको पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'