रीवा में क्रूरता की हद पार: छात्र को 30 सेकेंड में 50 बार बेल्ट मारे, जानवर की तरह टूट गए

Published : Jun 24, 2024, 07:25 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 07:33 PM IST
Rewa  NEWS

सार

मध्य प्रदेश के रीवा में एक छात्र को 5 लोगों ने जानवरों की तरह इस कदर पीटा कि उस मंजर को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। पीटा। आरोपियों ने पीड़ित को 30 सेकेंड में 50 से ज्यादा बार बेल्ट मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

रीवा, मध्य प्रदेश के रीवा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। जहां एक छात्र को पांच लोगों ने जानवरों की तरह पीटा। उसे पकड़कर दनादन बेल्ट मारते रहे। बताया जाता है कि आरोपियों ने पीड़ित को 30 सेकेंड में 50 से ज्यादा बार बेल्ट मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद पुलिस ने भी एक्शन लिया और पांचों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जरा सी बात पर जानवर बन गए आरोपी

दरअसल, यह मामला रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ग्रेजुएशन का छात्र रमेश यादव (19) 18 जून को काम से पास की एक किराना दुकान पर पहुंचा था। सामान लेने के लिए उसने अपनी बाइक सामने खड़ी कर दी। इसी बीच पाचं लड़के चंदन लोनिया, अमन लोनिया, सत्यम शुक्ला, सुमित लोनिया और एक अन्य वहां पहुंचे। पांचों ने रमेश से बाइक हटाने के लिए कहा, रमेश ने थोड़ी देर में हटाता हूं कह दिया। लेकिन यह बात आरोपियों को पसंद नहीं आई और उसे पकड़कर सुनसान इलाके में ले गए , जहां उसके साथ बेल्ट से मारपीट की गई।

पिटाई का वीडियो बनाकर पोस्ट भी किया

 हैरानी की बात यह है कि पांचों उसे बारी बारी बेल्ट मारते रहे और दूसरा वीडियो भई बनाता रहा। इतना ही नहीं इस पिटाई के वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है। एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिस पर संज्ञान लिया है। जिसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है। उनको पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले