सिंधिया के बल्ले से निकली गेंद से बीजेपी कार्यकर्ता घायल, क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने आए थे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे। उस दौरान उनके बल्ले से निकली एक गेंद भाजपा कार्यकर्ता को लगी, उसे गंभीर चोटें आयी। सिंधिया ने तुरंत घायल भाजपा कार्यकर्ता को अस्पताल में एडमिट कराया।

रीवा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे। उस दौरान उनके बल्ले से निकली एक गेंद भाजपा कार्यकर्ता को लगी, उसे गंभीर चोटें आयी। सिंधिया ने तुरंत घायल भाजपा कार्यकर्ता को अस्पताल में एडमिट कराया। दरअसल, सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए थे।

बीजेपी कार्यकर्ता के दाहिनी आंख के ऊपर लगी गेंद

Latest Videos

खेल के दौरान सिंधिया ने बल्ले से एक शॉट मारा, गेंद बीजेपी कार्यकर्ता की दाहिनी आंख के ऊपर जा लगी। उसके तुरंत बाद खुद सिंधिया ने कार्यकर्ता को संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया और अस्पताल पहुंचकर उसका हाल भी जाना। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रकाश अलख के मुताबिक, क्रिकेट स्टेडियम के उदघाटन समारोह के दौरान चल रहे मैच में सिंधिया बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक उनका एक शॉट, एक शख्स की दाहिनी आंख के ऊपर जा लगा। वह शख्स भाजपा कार्यकर्ता है।

कार्यकर्ता को अस्पताल से छुटटी

डाक्टर का कहना है कि आंख में चोट की वजह से कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ था। पर इलाज के बाद अब उसकी हालत ठीक है। उसे अस्पताल से छुटटी दे दी गयी है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा 15 फरवरी को रीवा एयरपोर्ट का भूमिपूजन किया गया। इसके बाद उन्होंने इटौरा में बने क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया।

उत्साहवर्धन के लिए खेल रहे थे क्रिकेट मैच

बता दें कि मैच के दौरान गेंद हवा में उछलकर बीजेपी वर्कर को जा लगी। सिंधिया, प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनवाए गए क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में आए थे। उपस्थित लोगों के उत्साहवर्धन के लिए वह क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। 

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने कराया स्टेडियम का निर्माण

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रीवा में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया गया है। स्टेडियम का लोकार्पण समारोह शाम 5 बजे शुरु हुआ था। रीवा डिवीजनल एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग