मध्य प्रदेश के रीवा में एक सब इंस्पेक्टर एसआई ने अपने थाना प्रभारी टीआई को सरेआम गोली मार दी। फिलहाल टीआई की हालत गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी कारण से एसआई ने यह फायरिंग कर दी।
रीवा. मध्य प्रदेश रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस थाने के अंदर एक एसआई (सब इंस्पेक्टर) ने टीआई (थाना प्रभारी के सीने पर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस अफसर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टीआई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं खबर लगते ही पुलि-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
लाइसेंसी रिवॉल्वार निकाली और टाई के सीने पर फायर कर दी
दरअसल, यह शॉकिंग घटना रीवा के सिविल लाइन थाने की है। जहां गुरुवार दोपहर 3 बजे एसआई बीआर सिंह ने अपने सीनियर अफसर थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा को गोली मार दी। बताया जाता है कि एसाई और टीआई के बीच किसी मामले को लेकर कहासुनी चल रही थी। इसी दौरान एसआई ने लाइसेंसी रिवॉल्वार निकाली और टाई के सीने पर फायर कर दी।
फायरिंग होते ही थाने में मच गई अफरा-तफरी
बता दें कि थाने परिसर के अंदर गोलीबारी के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं यह पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और थाने के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। बताया जाता रहा है कि थाना प्रभारी को गोली मारने के बाद एएसआई बृजराज सिंह ने खुद को टीआई चेंबर में बंद कर लिया है। कड़ी मेहनत के करके पुलिस ने आरोपी को बाहर निकाला है।
एसाआई को 7 दिन पहले ही किया है लाइन अटैच
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि एएसआई बीआर सिंह ते सात दिन पहले पुलिस लाइन अटैच किया गया था। वह सीनियर के सामने और ड्यूटी पर होते हुए भी शराब का नशा करता था। उसके खिलाफ पहले से ही विभागीय जांचें चल रही हैं। जिस वक्त एसआई पुलिस थाना पहुंचा तो उस दौरान टीआई किसी केस की फाइल देख रहे थे। बीआर सिंह ने केबिन में जाकर टीआई से पूछा कि मुझे लाइन किसने भेजा। इस पर टीआई बोले कि यह एसपी साहब की व्यवस्था है, उनसे पूछो तो बेहतर होगा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पिस्टल निकालकर गोली मार दी।