
Rewa accident: गुरुवार को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सीमेंट से लदा हुआ एक बल्कर ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक ऑटो पर पलट गया। यह हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सवार 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
हादसे में मारे गए 7 लोगों में से एक ही परिवार के दादा, मां-बाप और बच्चे शामिल थे। परिजन सदमे में हैं और उन्होंने रोते हुए कहा – "अब तो अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नहीं बचा"। यह हादसा सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं था, यह एक परिवार के पूरे वजूद का अंत था।
हादसे में घायल तीन अन्य लोग रीवा के अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर है और हर पल खतरे से भरा है।
स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने RTO विभाग और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ट्रक की फिटनेस जांच नहीं हुई थी। ओवरलोड ट्रकों की कोई निगरानी नहीं थी। ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठी थी। अगर समय पर नियमों का पालन हुआ होता, तो शायद ये जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।
हादसे में जिन 7 लोगों की मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं:
और दो अन्य रिश्तेदार, जिनकी पहचान पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आई।
इस हादसे के बाद भमरा गांव में मातम पसरा हुआ है। हर गली, हर घर में सिर्फ सिसकियां और आंसू हैं। लोग कह रहे हैं, "ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा, तीन पीढ़ियां एक साथ चली गईं…"
मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नेता और सामाजिक संगठन भी इस दर्दनाक हादसे पर सवाल उठा रहे हैं कि कब तक लापरवाही की कीमत मासूम जिंदगियों से चुकाई जाएगी?
रीवा का यह हादसा एक चेतावनी है — हमारी सड़कों पर सिर्फ वाहन नहीं पलटते, कभी-कभी पूरा जीवन ही उलट जाता है। अब वक्त है कि शासन-प्रशासन आंखें खोले और उन लापरवाहियों को रोके, जो हर दिन किसी न किसी घर को उजाड़ देती हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।