
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को को कैबिनेट बैठक में प्रदेशवासियों के हित में कई फैसले किए। लेकिन सबसे खास रहा हवाई सेवा का शुभारंभ। यानि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रीवा से नई दिल्ली के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा का वर्चुअली उद्घाटन किया। बता दें कि रीवा से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट है, जिसे सीएम ने फ्लैग दिखाया।
बता दें कि अभी ट्रेन के जरिए रीवा से दिल्ली जाने के लिए लोगों को 15 घंटे का सफर तय करना होता है। लेकिन फ्लाइट सेवा से यह सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा होगा। इस सेवा से जनता का सफर सुगम होगा तो वहीं सरकार को भी इससे फायदा होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात दी। मंत्रालय से रीवा–दिल्ली–रीवा हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया। 72 सीटर विमान से शुरू हुई यह नई कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्रवासियों की यात्रा को और अधिक तेज, सहज और सुविधाजनक बनाएगी। यह सेवा विकास को गति देने के साथ ही निवेश, रोजगार और क्षेत्रीय प्रगति के नए द्वार भी खोलेगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।