ओवरटेक का एक सेकंड... और मौत ने निगल लिया पूरा परिवार— रीवा हादसे की कहानी कंपा देगी रूह

Published : Jun 05, 2025, 04:04 PM IST
Rewa accident Sohagi Ghati incident

सार

रीवा की सोहागी घाटी में सीमेंट पिलर लदा ट्रक ऑटो पर पलटा — एक ही परिवार के 4 लोग, जिनमें दो मासूम बच्चे भी थे, गंगा स्नान से लौटते वक्त काल का ग्रास बन गए। ओवरटेक के इस ‘एक्शन सीन’ में सन्नाटा ऐसा पसरा कि पूरा पहाड़ थम सा गया… जिम्मेदार कौन?

Rewa Accident News: मऊगंज के नईगढ़ी गांव के 8 लोग प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। वे एक ऑटो में सवार होकर रीवा की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन किसे पता था कि घर लौटते हुए रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। सोहागी घाटी में श्रद्धालुओं का ऑटो एक सीमेंट पिलर लदे बल्कर ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

ओवरटेक बना मौत का सबब

हादसा तब हुआ जब बल्कर ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की। यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित खतरनाक सोहागी घाटी में यह ट्रक अनियंत्रित हो गया और ऑटो पर पलट गया। पल भर में चीख-पुकार मच गई और पूरा नजारा मातम में बदल गया।

मृतकों में पुरुष, महिला और दो मासूम

हादसे में ऑटो सवार एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे, जो सभी मऊगंज तहसील के नईगढ़ी गांव के निवासी थे। यह परिवार प्रयागराज से गंगा स्नान करके घर लौट रहा था।

घाटी में मचा हड़कंप, 3 KM लंबा जाम

ट्रक पलटने से घाटी में लंबा जाम लग गया। टोल प्लाजा से सोहागी पहाड़ तक करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक को बहाल किया गया।

शवों की पहचान और जांच जारी

एडिशनल एसपी विवेक लाल के अनुसार, मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।

सवालों के घेरे में ट्रैफिक सिस्टम

इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और घाटी क्षेत्र में भारी वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओवरलोडेड ट्रक, खराब सड़कें और खराब ट्रैफिक व्यवस्था लगातार लोगों की जान ले रही हैं।

यह कोई पहली घटना नहीं

सोहागी घाटी पहले भी कई हादसों की गवाह रह चुकी है। यह इलाका लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जरूरी है कि प्रशासन यहां पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराए और भारी वाहनों के संचालन पर निगरानी रखे।

मातम में डूबा गांव, प्रशासन मौन

नईगढ़ी गांव में चार शवों की खबर पहुंचते ही मातम छा गया। पूरा गांव शोक में डूबा है और परिजन बदहवासी में हैं। हादसे के बाद भी प्रशासन की कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, जिससे जनता में गुस्सा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं