
Rewa Accident News: मऊगंज के नईगढ़ी गांव के 8 लोग प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। वे एक ऑटो में सवार होकर रीवा की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन किसे पता था कि घर लौटते हुए रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। सोहागी घाटी में श्रद्धालुओं का ऑटो एक सीमेंट पिलर लदे बल्कर ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
हादसा तब हुआ जब बल्कर ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की। यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित खतरनाक सोहागी घाटी में यह ट्रक अनियंत्रित हो गया और ऑटो पर पलट गया। पल भर में चीख-पुकार मच गई और पूरा नजारा मातम में बदल गया।
हादसे में ऑटो सवार एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे, जो सभी मऊगंज तहसील के नईगढ़ी गांव के निवासी थे। यह परिवार प्रयागराज से गंगा स्नान करके घर लौट रहा था।
ट्रक पलटने से घाटी में लंबा जाम लग गया। टोल प्लाजा से सोहागी पहाड़ तक करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक को बहाल किया गया।
एडिशनल एसपी विवेक लाल के अनुसार, मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।
इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और घाटी क्षेत्र में भारी वाहनों के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओवरलोडेड ट्रक, खराब सड़कें और खराब ट्रैफिक व्यवस्था लगातार लोगों की जान ले रही हैं।
सोहागी घाटी पहले भी कई हादसों की गवाह रह चुकी है। यह इलाका लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जरूरी है कि प्रशासन यहां पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराए और भारी वाहनों के संचालन पर निगरानी रखे।
नईगढ़ी गांव में चार शवों की खबर पहुंचते ही मातम छा गया। पूरा गांव शोक में डूबा है और परिजन बदहवासी में हैं। हादसे के बाद भी प्रशासन की कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, जिससे जनता में गुस्सा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।