MP : विधानसभा में हंगामा, गेमिंग पर 28% जीएसटी वसूलने की बात पर भड़के कांग्रेस विधायक

मध्यप्रदेश की विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हो गया। बजट सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायकों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने की बात पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी कर पोस्टर प्रदर्शन किया गया।

भोपाल. एमपी की विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। जिसमें मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने हंगामा मचा दिया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा को दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल हंगामा ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की बात पर हुआ।

28 प्रतिशत जीएसटी वसूलेगी सरकार

Latest Videos

बताया जा रहा है कि ये प्रस्ताव पास हो जाने पर ऑनलाइन गेमिंग पर सीधे 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जो सरकार कारोबारी से वसूल करेगी। इस कारण कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा में इसका विरोध करते हुए बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आज एमएसटी सबसे आवश्यक है। क्योंकि मध्यप्रदेश में हमारे 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। इसी दौरान पुष्पराजगढ़ विधायक द्वारा भी सरकारी किताबों के कबाड़ में बेचने का आरोप लगाते हुए पोस्टर पहनकर आए। ये बैनर पोस्टर छीन लिये गए।

दिल्ली के आंदोलन की एमपी में गूंज

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की गूंज एमपी की विधानसभा में भी नजर आ रही है। मंगलवार को यहां कांग्रेस विधायकों ने किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। इसलिए एमएसटी सबसे जरूरी मुद्दा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान