
Sagar Suicide Case: मध्यप्रदेश के सागर ज़िले के खुरई तहसील के टीहर गांव में 25 जुलाई की रात को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक ही परिवार के चार सदस्यों-पिता, सास और दो नाबालिग बच्चों ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या लग रहा था, लेकिन अब जो परतें खुलीं, उसने सभी को चौंका दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक मनोहर की बेटी शिवानी ने अपनी मां द्रौपदी को गांव के ही एक युवक सुरेंद्र लोधी पुत्र घनश्याम लोधी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। यह पहली बार नहीं था। कुछ दिनों बाद उसने फिर दोनों को संदिग्ध हालत में पाया, जिसके बाद उसने अपने पिता को सब कुछ बता दिया।
बेटी के खुलासे के बाद मनोहर और उसकी मां फूलरानी ने द्रौपदी को समझाने की कोशिश की। लेकिन द्रौपदी न सिर्फ झूठे केस की धमकी देने लगी बल्कि अपने प्रेमी के साथ संबंध जारी रखे। प्रेमी सुरेंद्र ने भी मनोहर को धमकी दी कि यदि उसने कुछ कहा तो वह समाज में उसे बदनाम कर देगा।
घटना के बाद मिले सुसाइड नोट में न सिर्फ संपत्ति के बंटवारे की बात लिखी थी, बल्कि मां को किसी तरह की हिस्सेदारी न देने की बात भी स्पष्ट थी। यह दर्शाता है कि आत्महत्या पूर्वनियोजित थी। लेकिन इसके पीछे मानसिक दबाव, सामाजिक अपमान और पारिवारिक विघटन जैसे कई कारक भी जिम्मेदार हैं।
सागर पुलिस ने द्रौपदी और उसके प्रेमी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ BNS की धाराओं 107, 108, 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को सागर केंद्रीय जेल और पुरुष को खुरई जेल भेजा गया है।
पुलिस अब आत्महत्या को उकसाने, मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक कलंक की दिशा में जांच कर रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चार जानें सिर्फ संबंधों की नासमझी और प्रतिशोध की आग में झुलस गईं?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।