
सागर, मध्य प्रदेश के सागर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कर लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक मृतकों के मरने की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाचं पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह दर्दनाक घटना जिले के खुरई के टीहर गांव की है। जहां लोधी परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया। बताया जाता है कि जब परिवार के सभी लोग उल्टियां करने लगे तो चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद पड़ोसियों ने परिवार के चारों लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बता दें कि इस हदासे में मरने वालों में दादी से लेकर पोते तक शामिल हैं। जिनकी पहचान 70 साल की दादी फूलरानी, 45 वर्षीय बेटा मनोहर लोधी, 18 साल की बेटी शिवानी और 16 साल के पोते बेटा अनिकेत भी शामिल हैं। बताया जाता है कि पत्नीकी जान इसलिए बच गई, क्योंकि वह अपने मायके गई हुई थी। बता दें कि चारों लोग खेत में बने घर में साथ रहते थे। उनका घर गांव से थोड़ी दूरी पर था, इसलिए ज्यादा किसी से मेलजोल और बातचीत नहीं होती थी।
पुलिस की जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि महोनर लाल लोधी का परिवार गांव का समृद्ध किसान परिवार था। ना तो उन पर किसी का कर्जा हो सकता और ना ही किसी से उनका विवाद था। इसके बाद भी उन्होंने सुसाइड क्यों किया यह समझ नहीं आ रहा है। चारों ने एक साथ जहर खाया था, लेकिन चारों की मौत का समय और जगह अलग अलग थी। किसी ने घर में दम तोड़ा तो किसी की जान रास्ते में तो किसी की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।