
Satna Encounter News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक खौफनाक मुठभेड़ हुई। दुर्दांत अपराधी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी टिकुरी-अकौना मार्ग के पास छिपा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अच्छू ने अचानक पुलिस पर गोली चला दी। SHO कोटर दिलीप मिश्रा पर फायर किया गया, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली। जवाब में SHO ने फायर किया और गोली अच्छू के पैर में लगी।
अच्छू गौतम नशे का आदी है और अपराध करने की सनक में जी रहा था। उसने पहले भी पेट्रोल पंप पर दहशत फैलाई, प्रधान आरक्षक पर गोली चलाई और यहां तक कि अपनी दादी के घर को आग के हवाले कर दिया था। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
अच्छू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाया था। दो दिशाओं से पुलिस की टीमों ने उसे घेरा। एक ओर से कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने मोर्चा संभाला, वहीं दूसरी ओर रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी टीम के साथ पहुंचे। आरोपी के पास दो देशी कट्टे होने की सूचना थी।
पुलिस को रात करीब 2 बजे ईंट भट्ठे के पास आरोपी के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। हरकत महसूस होते ही पुलिस ने घेराबंदी तेज की। अच्छू जैसे ही सामने आया, उसने गोली चलाई लेकिन पुलिस का जवाबी फायर उसे भारी पड़ा।
घायल अच्छू को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में और भी अपराधों की परतें खुलेंगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।