
Khargone Murder Case: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव घर में ही पलंग के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया। लेकिन लापरवाही के चलते शव का एक हाथ बाहर निकल आया, जिससे तेज दुर्गंध फैलने लगी। जब हत्या का राज खुलने का डर सताने लगा, तो आरोपी पति लक्ष्मण (45) ने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतक लक्ष्मण की पत्नी रुक्मणी बाई (40) का शव उसी घर के एक कमरे में पलंग के नीचे दबा मिला। हैरानी की बात यह रही कि लक्ष्मण बीते चार-पांच दिनों से उसी पलंग पर सो रहा था, जिसके नीचे पत्नी की लाश थी। जब दुर्गंध तेज़ हुई और आसपास के ग्रामीणों ने पूछताछ शुरू की तो लक्ष्मण जवाब देने से बचता रहा। एक दिन उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला, पास में कीटनाशक की शीशी और पानी की बोतल भी बरामद हुई।
जब ग्रामीणों ने दुर्गंध के चलते घर का ताला तोड़ा, तो अंदर जाकर देखा कि पलंग के नीचे जमीन से एक महिला का हाथ बाहर निकला हुआ था। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बड़वाह थाना पुलिस और एसडीओपी रचना रावत ने घर की तलाशी ली और गड्ढा खुदवाकर रुक्मणी का शव बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो हत्या की वजह बन सकता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।