महाकुंभ स्नान से पहले मातम: सतना में ट्रक- SUV की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 10 घायल

Published : Feb 09, 2025, 11:52 AM ISTUpdated : Feb 09, 2025, 11:57 AM IST
 Road accident in satna

सार

मध्य प्रदेश के सतना में महाकुंभ जा रहे लोगों की मिनी ट्रक और एसयूवी की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 10 घायल। जानिए हादसे की पूरी जानकारी।

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ 2025 जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी ट्रक और एसयूवी कार की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों और घायलों की पहचान के बाद पुलिस ने सभी के घरवालों काे सूचना दी। सूचना के बाद परिवार के लोग अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। 

 

 

कैसे और कहां हुआ हादसा? 

मझगवा थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि यह दुर्घटना सतना-चित्रकूट राज्य राजमार्ग पर रात करीब 1:30 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक पलट गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारु किया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

ये भी पढ़ें… बनाने वाले ही तोड़ें नियम तो जिम्मेदारी किसकी? MP पुलिस की चौंकाने वाली सच्चाई

मृतकों और घायलों की पहचान 

पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उनके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है। सभी मृतक पिकअप ट्रक में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। हादसे में घायल हुए 10 अन्य यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार यात्री प्रयागराज से चित्रकूट होते हुए दमोह जा रहे थे।

हादसे का कारण जानने के लिए पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है कि यह टक्कर तेज रफ्तार के कारण हुई या किसी वाहन चालक की लापरवाही के चलते। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और दोनों वाहनों की स्थिति की भी जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें… MP Crime News: जुए में पत्नी को हारा पति, विरोध करने पर दी खौफनाक सजा!

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं