
Satna Twin Newborns Death: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक ऐसी सच्ची लेकिन डरावनी कहानी सामने आई है जो दिल को झकझोर देती है। एक महिला ने जुड़वां नवजातों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और खुद गायब हो गई। दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई और परिजन कोई सामने नहीं आया, जिससे अस्पताल प्रशासन और पुलिस भी हैरान रह गई।
9 जुलाई को रामनगर से एक महिला जुड़वां नवजातों को सतना जिला अस्पताल लेकर आई थी। उसने खुद को बच्चों की मौसी बताया, औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर चुपचाप अस्पताल से चली गई। बच्चे बेहद नाजुक स्थिति में थे और उन्हें एसएनसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती किया गया।
20 जुलाई को पहले बच्चे की मृत्यु हो गई। जब अस्पताल ने परिजनों से संपर्क करना चाहा, तो पता चला कि दिया गया मोबाइल नंबर बंद या गलत है और पता भी फर्जी है। डॉक्टर योगेश मिश्रा ने इस मामले की सूचना सतना अस्पताल चौकी को दी।
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। लंबी खोजबीन के बाद आखिरकार 22 जुलाई को असली मां को रामनगर से खोज निकाला गया और उसे अस्पताल लाया गया। इस बीच दूसरे नवजात की भी मौत हो गई। दोनों बच्चों के शव मर्चुरी में रखे गए थे, जिन्हें मंगलवार को कागजी कार्रवाई के बाद मां और नाना को सुपुर्द किया गया।
जांच में पता चला कि महिला विधवा है, पति की मौत 2022 में हो गई थी। समाज के तानों और मानसिक दबाव के चलते उसने बच्चों को स्वीकार नहीं किया और फर्जी पहचान से अस्पताल में भर्ती करवा कर भाग गई। जब बच्चों को सबसे ज़्यादा जरूरत थी मां की, तब वह नहीं थी। सवाल सिर्फ इंसानियत पर नहीं, समाज की सोच और हमारी संवेदनाओं पर भी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।