कांवड़िए बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, कंधे पर कांवड़ उठाकर चले, बोले-हर-हर महादेव

Published : Aug 12, 2024, 03:22 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 03:32 PM IST
sawan somwar 2024  Jyotiraditya  Scindia in Kanwar Yatra Guna

सार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में कांवड़ यात्रा में हिस्सा लिया और कुछ दूर तक कांवड़ भी उठाई। उन्होंने सावन के चौथे सोमवार की सभी को बधाई दी और भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की।

उज्जैन. सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ से लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी दौरान देशभर के लाखों कांवड़िए जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा पर हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के गुना जिले में खुटियावद गांव में कांवड़ यात्रा में शिरकत की। इस दौरान सिंधिया कुछ दूर तक कांवड़ कंधे पर उठाकर चले। साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए।

गुना के दौरे पर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गुना लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आज सोमवार को गुना में अंबेडकर भवन के समीप जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा- जनसेवा को समर्पित इस कार्यालय के माध्यम से हम क्षेत्र के हर नागरिक के साथ मिलकर एक "नए गुना" का निर्माण करेंगे।

सिंधिया बोले-हर-हर महादेव

बता दें कि सोमवार को जब गुना जिले में खुटियावद गांव से कांवड़ यात्रा निकली तो सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए। वह कांवाड़ियों के बीच ना सि्रफ पहुंचे, बल्कि उन्होंने कुछ दूर तक कांवड़ कंधे पर रखकर भी चले। साथ ही उन्होंने कहा-पवित्र सावन महीने के चौथे सोमवार की सभी श्रद्धालुओं और देशवासियों को हार्दिक बधाई। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि अपने सभी श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद प्रदान करें। हर-हर महादेव!

उज्जैन में दो लाख भक्तों ने किए महाकल के दर्शन 

उज्जैन में सावन के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है। दोपहर तक करीब दो लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। वहीं भस्म आरती में भी हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। बता दें कि आज शाम चार बजे महाकाल की चौथी सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान महाकाल राजा अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। इस दौरान बाबा महाकाल बैलगाड़ी में नंदी पर विराजमान होंगे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी