बिजनेसमैन की शादी से पहले चुराए डेढ़ करोड़ के गहने, फिर निकला कांवड यात्रा पर

जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में शादी समारोह के दौरान हुई डेढ़ करोड़ की चोरी को मध्य प्रदेश पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी में शामिल नाबालिग आरोपी कड़िया गिरोह का सदस्य है, जो चोरी के बाद कांवड़ यात्रा पर निकल गया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 12, 2024 9:02 AM IST / Updated: Aug 12 2024, 02:42 PM IST

राजगढ़. मध्य प्रदेश की पुलिस ने जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा किया है। जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह नाबालिग है, जिसने एक बिजनेसमैन के परिवार की शादी समारोह से गहनों से भरा बैग चुराया था। इस घटना को अजांम देने के लिए जिन दो साथियों ने मदद की थी, वह भी गिरफ्त में हैं।

जयपुर के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के परिवार में थी शादी

Latest Videos

दरअसल, 8 अगस्त को जयपुर के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के परिवार में एक शादी थी। जिसका समारोह शहर के हयात होटल में रखा गया था। इसी दौरान मौका पाते ही चोर होटल में घुसा और आभूषणों से भरा बैग चुरा ले गया। चोरी की घटना के बाद वेडिंग में हड़कंप मच गया। बिजनेसमैन ने चोरी का मामला जयपुर पुलिस में दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया और जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दी। साथ ही प्रदेश की सीमा से लगने वाले राज्यों की पुलिस को भी सूचित किया गया।

राजगढ़ की 'कडि़या गैंग' कर चुका है कई चोरी

बता दें कि जयपुर की चोरी की सूचना जैसे ही मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस को लगी तो वह एक्शन में आ गई। क्योंकी कुछ दिन पहले राजगढ़ की 'कडि़या गैंग' भी इसी तरह चोरियों को अंजाम देता था। इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और राजगढ़ के कड़िया गांव में छापेमारी की तो पूरी कहानी सामने आ गई।

चोरी करके कावंड़ यात्रा पर निकले चोर

मामले की जांच कर रहे राजगढ़ के SP आदित्य मिश्रा ने बताया कि जिस नाबालिग ने चोरी की है वह कड़िया गिरोह के सदस्य है। राजगढ़ पुलिस ने छह महीनों में इस गिरोह के 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से करीब 4 करोड़ का सामान जब्त किया है। जयपुर में चोरी करने के बाद आरोपी गहनों का बैग छिपाकर कांवड़ यात्रा में शामिल होने निकल गए थे। ताकि कोई उन पर शक नहीं कर सके। लेकिन वह पकड़ में आ गए हैं, उनके पास से पुलिस ने 1.45 करोड़ का कीमती सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- एक चिता पर हुआ 7 दोस्तों का अंतिम संस्कार, सातों की मौत की कहानी रूला देगी

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ