सिंधिया जयंती: ग्वालियर में भजन संध्या, CM यादव ने दी श्रद्धांजलि!

Published : Mar 12, 2025, 11:38 AM IST
Shayam bhajan

सार

ग्वालियर में माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती मनाई गई। CM यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। भजन संध्या का भी आयोजन हुआ।

भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर सोमवार को सिंधिया परिवार के छत्री परिसर में स्व. माधराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भजन संध्या में भी शामिल हुए। उन्होंने भजन संध्या में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं संतजन का सम्मान भी किया।

मुख्यमंत्रीडॉ. यादव के साथ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद वी.डी. शर्मा ने भी स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भजन संध्या में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्वालियर-चंबल संभाग के नागरिक शामिल हुए।

पूर्व केन्द्रीयमंत्री स्व. श्री सिंधिया की 80वीं जयंती पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री चित्रा राय एवं राजेन्द्र पारिक एवं उनके साथियों ने सुमधुर एवं भावपूर्ण भजनों का गायन किया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं