
कौन हैं वीआईटी यूनिवर्सिटी के ओनर, स्टूडेंट की फीस उड़ा देगी होश
मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी पिछले चार दिन से विवादों में है। फेसबुक से लेकर इंस्ट्रग्राम और एक्स पर छात्रों के हिंसक विद्रोही की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बिगड़ते हालात देखते हुए 5 से 7 थानों की पुलिस और एसटीएफ के जवान तैनात कर दिए हैं। वहीं हॉस्टल में रहने वाले 13 हजार छात्रों ने कैंपस छोड़कर पलायन कर रहे हैं। अक्सर विवादों में रहने वाली वीआईटी यूनिवर्सिटी के संस्थापक कौन हैं, और कब किसने इसकी शुरूआत की...साथ ही एक छात्र की कितनी फीस है।
वीआईटी यूनिवर्सिटी का पूर नाम वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। जिसके संस्थापक और कुलाधिपति डॉ. जी. विश्वनाथन हैं। जिन्होंने साल 1984 में यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। विश्वनाथन एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, संस्थान निर्माता और समाज सुधारक हैं। उन्होंने तमिलनाडु के वेल्लोर में अपना करियर शुरू किया और अर्थशास्त्र में स्नातक और मास्टर डिग्री प्राप्त की । डॉ. जीवी ने अपनी विश्वविद्यालय शिक्षा के लगभग चार दशक बाद, 2003 में हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया। इसके बाद एजुकेशन फील्ड में अपना करियर बनाते हुए कई कॉलेजों के कैंपस ओपन किए।
बता दें कि देश के करीब करीब सभी राज्यों और बड़े शहरों में वीआईटी यूनिवर्सिटी है। जिसमें देश-विदेश के हजारों स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। बताया जाता है कि वीआईटी में बड़े अफसर, उद्योगपतियों के बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है। वजह है यूनिवर्सिटी की ज्यादा फीस। सिर्फ सीहोर कैंपस की बात करें तो यहां पढ़ने वाले छात्र को एक कोर्स के लिए 7 से 10 लाख रुपए फीस भरना पड़ती है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।