सिवनी हवाला लूट कांड में सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, 11 पुलिसकर्मियों पर FIR

Published : Oct 14, 2025, 12:05 PM IST
seoni hawala money loot case cm mohan yadav fir on 11 police

सार

सिवनी हवाला मनी लूट कांड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन। एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, 5 हिरासत में। सीएम ने कहा, प्रदेश में कानून सबके लिए समान, दोषियों को नहीं मिलेगी राहत।

सिवनी में हुए चर्चित हवाला मनी लूट कांड ने पूरे मध्यप्रदेश पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 5 पुलिसकर्मी हिरासत में लिए जा चुके हैं।

सीएम यादव बोले, "कर्तव्य से भटकने वालों को बख्शा नहीं जाएगा"

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पूरे मामले पर स्पष्ट संदेश दिया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्य से हटकर कार्य करेंगे, उन्हें राज्य सरकार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।” सीएम ने यह भी कहा कि सिवनी प्रकरण में दोषियों के खिलाफ न केवल अनुशासनात्मक बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। “प्रदेश में कानून सबके लिए समान है, कोई भी व्यक्ति यदि कानून तोड़ता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा,” उन्होंने जोड़ा।

यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटियों की हत्या के बाद टूटा मौलवी, छोड़ा गांव और कहा - “सबकुछ खत्म हो गया”

किन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2) (डकैती), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 140(3) (अपहरण) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक जिन 5 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया है, उनमें शामिल हैं -

  • एसडीओपी पूजा पांडे
  • एसआई अर्पित भैरम
  • कॉन्सटेबल योगेंद्र
  • कॉन्सटेबल जगदीश

इसके अलावा जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें प्रधान आरक्षक माखन, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, आरक्षक रविंद्र उईके, आरक्षक चालक रितेश, गनमैन केदार और गनमैन सदाफल शामिल हैं।

सुशासन के प्रति सीएम की सख्त नीति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है और इस दिशा में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दोस्त को दिखाया दूसरी शादी का सब्जबाग, फिर हत्या कर शव जलाया, जानिए क्या है वजह?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर