WHO Alert: भारत में ये 3 कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा, तुरंत चेक करें!

Published : Oct 14, 2025, 10:47 AM IST
WHO Alert

सार

WHO ने भारत में 3 कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा घोषित किए। Coldrif, Respifresh TR और Reliif में DEG की मात्रा 500% अधिक थी। मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की मौत के बाद WHO ने वैश्विक अलर्ट जारी करने की तैयारी की है।

छिंदवाड़ा। भारत में बच्चों की सुरक्षा को लेकर WHO ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीन कफ सिरप की पहचान की है, जो बच्चों के लिए खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकते हैं। इन सिरपों में Coldrif, Respifresh TR और Reliif शामिल हैं। इन सिरपों का सेवन मध्य प्रदेश में कम से कम 23 बच्चों की मौत का कारण बना है।

कौन से सिरप बच्चों के लिए खतरा हैं?

WHO ने साफ कर दिया है कि ये तीनों सिरप बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। खासतौर पर Coldrif कफ सिरप विवादों में है, क्योंकि इसके सेवन से हाल ही में कई बच्चों की मौत हुई। विशेषज्ञों के अनुसार इन सिरपों में DEG (Diethylene Glycol) की मात्रा 500 प्रतिशत अधिक थी, जो सामान्य सीमा से कई गुना ज्यादा है।

मध्य प्रदेश में मौतों का सच क्या है?

छिंदवाड़ा जिले के परसिया गांव में हाल ही में कम उम्र के बच्चों की मौतें हुईं। लैब टेस्ट में पता चला कि इन बच्चों ने मिलावटी और जहरीले कफ सिरप का सेवन किया था। Coldrif सिरप बनाने वाली Shresan Pharmaceuticals कंपनी का लाइसेंस भी इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया। WHO ने इस बात पर भी जोर दिया कि ये सिरप गंभीर, जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

क्या भारत से इन सिरपों का निर्यात हुआ?

भारत के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये दूषित कफ सिरप किसी भी देश में निर्यात नहीं किए गए। अमेरिका ने भी पुष्टि की कि उन्हें कोई जहरीला बैच नहीं भेजा गया। WHO ने भारतीय अधिकारियों से जानकारी ली और जल्द ही ग्लोबल मेडिकल प्रोडक्ट्स अलर्ट जारी करने की योजना बना रहा है।

500 गुना ज्यादा जहरीला केमिकल-सच क्या है?

CDSCO की रिपोर्ट के अनुसार Coldrif कफ सिरप में DEG का स्तर 48% से अधिक पाया गया, जबकि स्वीकार्य सीमा केवल 0.1% है। इसे देखते हुए यह साफ है कि इन सिरपों का सेवन बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

माता-पिता और अस्पतालों के लिए चेतावनी

WHO ने सभी स्वास्थ्य एजेंसियों और माता-पिता से आग्रह किया है कि यदि इनके किसी बैच का पता चलता है, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें। बच्चों को ऐसे किसी भी कफ सिरप से दूर रखना बेहद जरूरी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर