MP News : ऐसा कारनामा कर गईं SDOP मैडम, 24 घंटे के अंदर सस्पेंड

Published : Oct 10, 2025, 05:27 PM IST
MP News

सार

Seoni Hawala Case : मध्य प्रदेश के सिवनी में SDOP पूजा पांडे को पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने संस्पेंड कर दिया है। उन पर हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए दबाने का आरोप लगा है।

Madhya Pradesh Police : मध्य प्रदेस के सिवनी की महिला पुलिस अफसर जरा सी लालच की वजह से अपनी अच्छी खानी नौकरी गंवा बैंठी। हम बात कर रहे हैं सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे की, जिन पर हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए दबाने का आरोप लगा है। इन आरोपों के बाद पूजा पांडे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने आदेश जारी कर महिला SDOP को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 9 पुलिसकर्मियाें को भी इस मामले में निलंबित किया है।

पुलिस ने पकड़े तीन करोड़ और बताए डेढ़ करोडड

दरअसल, SDOP पूजा पांडे पर आरोप है कि बंडोल पुलिस ने 8 अक्टूबर 2025 की रात NH-44 शीलादेही बायपास सिवनी में चेकिंग के दौरान नागपुर के जिस शख्स 3 करोड़ रुपए कैश पकड़े थे। लेकिन रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए ही बताए। कुल मिलाकर आधे से ज्यादा पैसा छिपा लिया गया है। इस केस को पूजा पांडे लीड कर रही थीं उन्होने पूरी राशि की जानकारी अपने सीनियर अफसरों को नहीं दी।

यह भी पढ़ें-Bhopal Lokayukta Raid: सोना, चांदी और 17 टन शहद-PWD इंजीनियर ने कैसे खड़ा किया अरबों का साम्राज्य?

SDOP पूजा पांडे का काले कारनामे का ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि नागपुर के सोहन परमार के नाम के शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह बुधवार रात कटनी से एक सर्राफा व्यापारी के दो करोड़ 96 हजार 500 रुपए लेकर कार से महाराष्ट्र के जालना जा रहा था। लेकिन रात में एसडीओपी पूजा पांडे, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने जांच के नाम पर गाड़ी रोक ली। मुझसे सारी राशि ले ली और मुझे छोड़ दिया गया, लेकिन पैसा नहीं लौटाया। यानि लेडी पुलिस अफसर ने अपनी टीम के साथ  करीब डेढ़ करोड़ रुपए बंदरबांट कर लिए। बताया जाता है कि जब सीनियर अधिकारियों ने पूजा पांडे और 9 पुलिसवालों से इस मामले की जानकारी मांगी तो उन्होंने ठीक से अधिकारियों जानकारी नहीं दी, साथ ही सभी के अलग अलग बयान थे। इसके बाद आईजी ने 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। बता दें कि लिस महानिरीक्षक (IG) जबलपुर जोन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई है।

यह भी पढ़ें-Cough Syrup Case : जहर पिलाकर 24 बच्चों की मौत का गुनहगार रंगनाथन गिरफ्तार

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर