
Seoni Double Murder: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां दो मासूम भाइयों का पहले अपहरण किया गया और फिर उनकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार दोपहर को दोनों के शव अंबा माई के जंगल में बरामद हुए। दोनों बच्चों की पहचान मयंक ढाकरिया (9) और दिव्यांश ढाकरिया (6) के रूप में हुई है।
पूजा ढाकरिया नामक महिला ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे कोतवाली थाना पहुंचकर अपने बेटों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि शाम 5 बजे वह घरों में काम करने निकली थी और दोनों बच्चे घर पर ही थे। जब वह रात 8 बजे लौटी, तो बच्चे लापता थे। पहले खुद तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अंबा माई जंगल में दो बच्चों के शव पड़े हैं। यह जगह पीड़ित परिवार के घर से लगभग 13 किलोमीटर दूर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बच्चों के गले रेत दिए गए थे और शवों को पत्थरों से ढंककर छिपाने की कोशिश की गई थी।
कोतवाली और डूंडा सिवनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स बच्चों या उनके परिवार से जान-पहचान रखता हो सकता है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध से गहन पूछताछ कर रही है और कई एंगल्स से जांच जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।