अस्पताल में नहीं मिला शव वाहन, 15 किमी दूर बाइक से लेकर गए दादा का मृत शरीर, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के शहडोल में जिला अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने पर पोते बाइक पर दादा का शव लेकर 15 किमी दूर गांव गए। वीडिया वायरल होने पर मचा हड़कंप।

शहडोल। हाल ही में मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न हुआ है। यहां की सरकारें प्रदेश में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात करती हैं लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बयां कर देती है। अब प्रदेश के शहडोल जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक वीडियो वायरल हुआ है।

15 किमी बाइक पर ले जाना पड़ शव
शहडोल जिला अस्पताल में एक अधेड़ शख्स की मौत हो जाती है। ऐसे में उनके परिजनों को मृत शरीर को घर ले जाने के लिए शव वाहन तक नहीं उपलब्ध कराया जाता है। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब शव वाहन नहीं आता है तो मृतक के पोते अपने दादा के शव को बाइक पर ही लेकर घर लौटते हैं। वे दादा के शव को बाइक से ही 15 किमी दूर गांव लेकर गए। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।  

Latest Videos

शहडोल जिला अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना
शहडोल के जिला अस्पताल में धुरवार के रहने वाली व्यक्ति लुलैया बैगा (56) को कुछ दिन पहले भर्ती किया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी औऱ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से शव को घर तक ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग की तो उनसे इंतजार करने के लिए कहा गया। दोबारा पूछा गया तो कहा गया कि शव वाहन आने में समय लगेगा आप अपने से कुछ इंतजाम कर लीजिए। 

शव वाहन नहीं मिला तो बाइक पर ही ले गए मृत शरीर
काफी देर तक जब शव वाहन नहीं मिला तो मृतक के पोतों ने बाइक पर ही दादा का शव ले जाने का फैसला किया। इसपर शव को स्ट्रेचर पर बाहर लाने के बाद परिजनों ने जैसे तैसे बाइक पर उसे रखा और फिर पोते बाइक लेकर गांव गए। जिसने भी ये मंजर देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। इस दौरान घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद से अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

शहडोल जिला अस्पताल का हाल…

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk