3 बच्चों के सामने पति बना हैवान, सिर्फ इसलिए पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मार डाला, जानिए पूरा सच

Published : May 09, 2025, 04:09 PM IST
Husband kills wife MP

सार

MP के शहडोल में दिल दहला देने वाली वारदात, जहां पति ने अपने ही तीन मासूम बच्चों के सामने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शक और घरेलू कलह ने ली जान, हत्या को छिपाने के लिए रची गई झूठी कहानी, लेकिन सच्चाई आ ही गई सामने।

Shahdol News: MP के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी छोटे कोल ने अपनी पत्नी सुधा को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि यह सब कुछ उनके तीन मासूम बच्चों के सामने हुआ, जो अपनी मां को बचाने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन आरोपी पति का दिल नहीं पसीजा।

शहडोल में शक बना खून की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़े होते थे। गुरुवार की दोपहर भी इसी तरह का विवाद हुआ, लेकिन इस बार यह इतना बढ़ गया कि छोटे कोल ने सुधा की जान ही ले ली।

झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को किया गुमराह

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वह खुद थाने पहुंचा और बताया कि सुधा बाथरूम में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन उसकी बातों में विरोधाभास और हावभाव देखकर पुलिस को शक हो गया।

शहडोल पुलिस ने खोली साजिश की परतें

थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पड़ोसियों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनभर विवाद हो रहा था और कई बार उन्होंने बीच-बचाव भी किया था। इसके अलावा महिला के शरीर पर मिले चोट के गहरे निशान साफ संकेत दे रहे थे कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी।

बच्चों की चीखें भी नहीं रोक सकीं वारदात

घटना के समय सुधा के तीनों बच्चे—12 साल, 6 साल और 2 साल के—वहीं घर में मौजूद थे। तीनों रोते-गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन छोटे कोल ने उनकी एक न सुनी और पत्नी पर लगातार हमला करता रहा। बच्चों की आंखों के सामने उनकी मां की जान चली गई।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बच्चों के बयान और पड़ोसियों की गवाही से पुलिस को पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो गया है। फिलहाल तीनों बच्चे मां की मौत के बाद सदमे में हैं और प्रशासन उनके संरक्षण की व्यवस्था कर रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले