
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के गुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां हवन के दौरान धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल कोल की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ब्यौहारी के गुरा गांव में प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से लौटे रामकिशोर साहू ने अपने घर में हवन का आयोजन किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में गांव के लोग और रिश्तेदार शामिल हुए। हवन के दौरान जैसे ही धुएं का गुबार उठा, पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। धुएं से परेशान मधुमक्खियां तेजी से उड़ीं और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें… Mahashivratri 2025: धरती चीरकर प्रकट हुए भोलेनाथ! पाताल लोक से जुड़ा है इस शिव मंदिर का रहस्य
हमले में बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू सहित 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रेमलाल के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के कई निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
शहडोल के गुरा गांव में हुआ यह हादसा धार्मिक आयोजनों में सावधानी बरतने की सीख देता है। मधुमक्खियों के छत्तों के पास हवन या धुआं पैदा करने वाले अनुष्ठान करने से पहले सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह भी पढ़ें… 20 रुपये की दवा, 300 रुपये का तेल और हजारों लोग लाइन में! जानिए इंदौर के 'जादुई तेल' का सच
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।