महाकुंभ से लौटकर कर रहे थे हवन, अचानक हो गया हमला और...बुजुर्ग की मौत, 10 घायल, मची तबाही

Published : Feb 27, 2025, 02:54 PM IST
Attack of the bees

सार

शहडोल के गुरा गांव में हवन के दौरान धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और हमला कर दिया। भगदड़ में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के गुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां हवन के दौरान धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल कोल की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

ब्यौहारी के गुरा गांव में प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से लौटे रामकिशोर साहू ने अपने घर में हवन का आयोजन किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में गांव के लोग और रिश्तेदार शामिल हुए। हवन के दौरान जैसे ही धुएं का गुबार उठा, पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। धुएं से परेशान मधुमक्खियां तेजी से उड़ीं और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

बचाव के लिए मची भगदड़, बुजुर्ग की मौत

  • मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कुछ लोग तालाब में कूद गए, तो कुछ घरों में जाकर छिप गए।
  • प्रेमलाल कोल (60) खेत की ओर भागे, लेकिन वहां गिर पड़े, जिससे मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया।
  • उनका शव घटना स्थल से 200 मीटर दूर खेत में चार घंटे बाद मिला।

यह भी पढ़ें… Mahashivratri 2025: धरती चीरकर प्रकट हुए भोलेनाथ! पाताल लोक से जुड़ा है इस शिव मंदिर का रहस्य

शहडोल में 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

हमले में बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू सहित 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

शहडोल पुलिस ने शुरू की जांच

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रेमलाल के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के कई निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

शहडोल में पहले भी हो चुके हैं मधुमक्खी हमले

  • पिछले साल भी मध्य प्रदेश में मधुमक्खियों के हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
  • गर्मी के मौसम में मधुमक्खियां ज्यादा आक्रामक हो जाती हैं और हलचल से भड़क जाती हैं।
  • विशेषज्ञों के अनुसार, अगर मधुमक्खियों का हमला हो जाए तो भागने के बजाय चेहरे और शरीर को कपड़े से ढककर शांत रहना सबसे सुरक्षित उपाय है।

शहडोल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

शहडोल के गुरा गांव में हुआ यह हादसा धार्मिक आयोजनों में सावधानी बरतने की सीख देता है। मधुमक्खियों के छत्तों के पास हवन या धुआं पैदा करने वाले अनुष्ठान करने से पहले सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें… 20 रुपये की दवा, 300 रुपये का तेल और हजारों लोग लाइन में! जानिए इंदौर के 'जादुई तेल' का सच

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?