MP से शॉकिंग खबर: बेटे ने कर दी मां की हत्या, गर्दन तब तक दबाए रखी, जब तक प्राण नहीं निकले

Published : Sep 20, 2023, 06:24 PM IST
shahdol news

सार

यह शॉकिंग खबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। वजह इतनी थी कि उसकी पत्नी मां के लिए दबाई लेने बााजर गई थी। इस वजह से वह हैवान बन बैठा।

शहडोल, मध्यप्रदेश के शहडोल जिले शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक बेटा इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने अपनी बुजुर्ग मां की जरा सी बात पर बेरहमी से हत्या कर डाली। पुलिस ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आइए जानते है वो वजह जिस कारण से बेटे ने मां को मार डाला।

मां की गर्दन को अपने पैरों से दबाए रखा....

दरअसल, यह कलयुगी बेटे की यह घटना शहडोल जिले के बसही गांव की है। जहां मनसुख नाम के बेटे ने अपनी मां गनेशिया को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। आरोपी इतना बड़ा पत्थर दिल निकला कि वो जब तक मां की गर्दन को अपने पैरों से दबाए रखा तब, तक मां के प्राण नहीं निकल गए। मां जब चीखे तो वह और तेज से गर्दन दबा कर मारपीट करता।

जानिए क्या थी वो वजह जिसके चलते बेटा बना राक्षस

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मनसुख रोजाना शराब का नशा करता था। वह घटना वाले दिन भी नशे की हालत में घर पहुंचा था। लेकिन उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। वजह यह थी कि पत्नी अपनी बीमार सास की दबाई लेने के लिए पास के कस्बे में गई थी। लेकिन बीवी को घर पर नहीं देख वह गुस्से से लाल हो गया और गाली-ग्लौच करने लगा। मां को गाली देते हुए उनको मारने लगा। बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन मनसुख के सिर पर खून सवार था। वह कहने लगा जो पास आएगा उसको भी वह मार डालेगा। जिसके कारण लोग चाहकर भी उसके पास नहीं गए। हालांकि लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें-SHOCKING: बच्चा पैदा करने के लिए पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का रेप, खुद संतान करने में था असमर्थ

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश