मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने दोस्तों से पत्नी का रेप कराया। ताकि उसे बच्चा पैदा हो जाए। क्योंकि वो खुद संतान करने में असमर्थ था।
ग्वालियर. (मध्य प्रदेश). शादी के कई सालों बाद अगर कोई संतान पैदा नहीं होती है तो पति-पत्नी महंगे से महंगे डॉक्टर के पास जाते हैं। यहां तक की मंदिर-मस्जिद में माथा टेकते हैं। लेकिन एमपी के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां युवक ने अपने दोस्तों से पत्नी का रेप कराया। ताकि उसे एक बच्चा हो जाए। क्योंकि पति बच्चा पैदा करने में असमर्थ था।
पत्नी ने डाक के जरिए पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया
दरअसल, यह पीड़िता फिलहाल राजस्थान के धौलपुर जिले में रहती है। महिला ने बताया कि वह मूलरूप से एमपी के शिवपुरी जिले की रहने वाली है। लेकिन काम के चलते वह धौलपुर में रहते हैं। महिला ने बताया कि कुछ दिन वह काम से शिवपुरी गई थी, जहां पति ने उसे नीशीली चीज देकर दोस्तों से उसका रेप कराया। युवती ने डाक के जरिए पति के खिलाफ धौलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब राजस्थान पुलिस ने यह मामला जीरो पर ग्वालियर रेफर कर दिया है।
ससुर भी करता था बहू का रेप
डाक के द्वारा भेजी शिकायत में पीड़िता ने लिखा है कि उसे शादी के कई सालों बाद भी कोई संतान नहीं है। जब डॉक्टर से पति और मैंने अपनी जांच कराई तो पति की रिपोर्ट में पता चला कि उसके शरीर में कोई कमी है, जिसके कारण वह संतान करने में असमर्थ है। लेकिन पति इस वजह से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता था। इसके बाद वह धौलपुर आाकर रहने लगी। लेकिन कुछ दिन पहले वह काम से शिवपुरी गई थी। जहां पति ने दोस्तों के साथ मिलकर यह घिनौना काम किया। इतना ही नहीं महिला ने कहा कि उसके ससुर ने भी उसका रेप किया है।
दो राज्यों की पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं धौलपुर पुलिस ने शिकायत आवेदन मिलने के बाद जीरो शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही मामले की जानकारी ग्वालियर पुलिस को दे दी है। ग्वालियर पुलिस पीड़ित महिला का अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं करा सकी है। क्योंकि महिला ने आवेदन पर जो पता लिखा था वह वहां पर रहती ही नहीं है। कई बार पुलिस वहां पहुंची, लेकिन वह नहीं मिली। फिलहाल पुलिस उसे ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें-पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ रहने लगा, लेकिन डिमांड पूरी करते करते बन गया अपराधी