मध्य प्रदेश में दर्दनाक एक्सीडेंट: मां-बेटे और दो साल के बच्चे की मौके पर ही मौत

Published : Feb 15, 2024, 06:25 PM IST
Shajapur News

सार

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शाजापुर में बुधवार शाम 5 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और दो साल के बच्चे की मौत हो गई है।

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में गुरुवार शाम दिल दहल देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार मां, बेटे और दो साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बाइक पर बैठी महिला गाड़ी से उछलकर सड़क पर दूर किनारे जा गिरी। राहगीरों ने ने पुलिस को सूचित कर बुलाया।

जानिए कैसे हुआ शुजालपुर में यह एक्सीडेंट

दरअसल, यह एक्सीडेंट शाजापुर जिले में शुजालपुर कस्बे में हुआ, जहां पीछे से एक कार ने सड़क पर चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसा शाम 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। बता दें कि जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी वह शुजालपुर की तरफ से आ रही थी। कार शुजालपुर के एक मोबाइल व्यवसायी ऋतिक पांचाल की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।

मां और बेटे की मौके पर ही मौत

इस हदासे में मरने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है। मृतकों में बाइक सवार राहुल सिंह और उसकी मां सुगन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके भाई का 2 साल का बेटा रोशन गंभीर घायल हो गया। दो साल के बच्चे को किसी तरह से शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसका ट्रीटमेंट शुरू किया गया। लेकिन इलाज की शुरूआती में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert