
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के खिलाफ जो संघर्ष किया, उसका मूल “स्वदेशी” ही था। देश में हमारा शासन और कानून होना चाहिए, इस भावना ने ही वीरों को विदेशी ताकतों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 168वें बलिदान दिवस पर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दोनों अमर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉ. यादव ने कहा कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने रानी दुर्गावती की परंपरा को कायम रखते हुए अंग्रेजों के खिलाफ कविता और गीतों के माध्यम से आवाज उठाई। अंग्रेज उनके विद्रोह को बर्दाश्त नहीं कर पाए और तोप के मुंह पर खड़ा कर उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने धर्म बदलने और अंग्रेजी सत्ता स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन दोनों ने बहादुरी से ठुकरा दिया। उनका बलिदान हमें देश सेवा और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।
यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Jabalpur Visit: अस्पताल में झाड़ू लगाते दिखे CM मोहन यादव, जानें वजह
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से महाकौशल, महावीरों की धरती रही है, जिसमें राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह और रानी दुर्गावती जैसी महान विभूतियों का अदम्य साहस शामिल है। यह धरती वीरों के रक्त से सिंचित है और उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में स्वदेशी अपनाने का अभियान चल रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा, “गर्व से कहो हम स्वदेशी अपनाएंगे” और दैनिक उपयोग की स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय अंचल धार में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया।
डॉ. यादव ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर में लगी स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण किया और आमजन को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी अभियान को और व्यापक रूप देने और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाने का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं में बनाया नया कीर्तिमान, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया आभार
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।