Seva Parv Cleanliness Drive: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के रानी दुर्गावती चिकित्सालय में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। सेवा पर्व में सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से श्रमदान कर सफाई व्यवस्था सुधारने की अपील की गई।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के तहत जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर अस्पताल परिसर की सफाई की और श्रमदान कर एक नई मिसाल पेश की।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के स्टाफ और शासकीय कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यालयीन समय से पहले नियमित रूप से रोस्टरवार श्रमदान करें, ताकि स्वच्छता की संस्कृति समाज में गहराई से स्थापित हो सके।

सामाजिक संस्थाओं से जुड़ने की अपील

डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ रखने के लिए सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से भी आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेवा पर्व तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें भागीदारी निभाएगा।

यह भी पढ़ें: पिता की मौत पर एक ही परिवार के दो भाइयों ने पाई नौकरी, ऐसे खुला आश्रित कोटे का फर्जीवाड़ा

अधिकारियों को मिले निर्देश

मुख्यमंत्री ने संभागीय कमिश्नर और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सफाई अभियान की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से भी अपेक्षा जताई कि वे निरीक्षण कर आमजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को श्रमदान के लिए प्रोत्साहित करें।

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर

सेवा पर्व को नया आयाम देते हुए डॉ. यादव ने अस्पतालों में सफाई व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच और स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी शिक्षा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update : लखनऊ समेत 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, तापमान में गिरावट