Brahma Thana Mystery: MP का वो गांव जहां न थानेदार है, न FIR-फिर भी पुलिस रहती है परेशान!

Published : Jul 17, 2025, 08:34 AM IST
Shivpuri Brahma Thana Story

सार

Brahma Thana Mystery Revealed! MP के शिवपुरी में एक रहस्यमयी गांव, जहां No FIR, No Police Station – फिर भी चलता है Justice! Unfading Peepal Tree, Magical Chaupal और centuries-old belief – जानिए क्या है "ब्रह्म थाना" का सच!

Brahma Thana Mystery Unfolded! भारत रहस्यों की भूमि है, और ऐसा ही एक रहस्य समेटे बैठा है मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का एक छोटा सा गांव – "ब्रह्म थाना"। नाम से लग सकता है कि यहां कोई विशाल थाना या पुलिस चौकी होगी, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। यहां न कोई पुलिस थानेदार है, न कोई रजिस्टर, न FIR दर्ज होती है, लेकिन फिर भी यहां इंसाफ होता है… और वो भी ब्रह्म की शपथ लेकर।

न थाना, न FIR…फिर भी नाम ब्रह्मा थाना!

शिवपुरी जिले में कुल 34 पुलिस थाने हैं, लेकिन जब पुलिस रिकॉर्ड या रेडियो पर ‘ब्रह्मा थाना’ नाम सामने आता है तो अफसर भ्रम में पड़ जाते हैं। वजह है – इस गांव का नाम ही "थाना" है, लेकिन यहां न कोई पुलिस स्टेशन है और न ही थानेदार। यह गांव बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन उसका नाम लोगों को प्रशासनिक भ्रम में डाल देता है।

कोई थाना नहीं, फिर भी सजा तय! 

शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित यह गांव किसी आम गांव की तरह नहीं है। गांव के बीचोबीच एक प्राचीन पीपल का पेड़ है, जिसके नीचे "ब्रह्म चौपाल" लगती है। यहीं गांव के बुजुर्ग बैठते हैं, पक्ष-विपक्ष सुनते हैं, और अंत में आरोपी से कहलवाया जाता है – "मैंने ब्रह्म की शपथ ली है कि..."। यहां जो व्यक्ति झूठ बोलता है, उसके साथ कथित तौर पर कुछ न कुछ असाधारण या दुर्भाग्यपूर्ण होता है – यही मान्यता है, और यही डर यहां न्याय का सबसे बड़ा हथियार है।

पीपल का पेड़ जो कभी नहीं सूखता! 

गांववाले मानते हैं कि यह पीपल का पेड़ साक्षात ब्रह्म का प्रतीक है। चाहे जितनी गर्मी हो या सूखा पड़े, यह पेड़ हमेशा हरा-भरा रहता है। वैज्ञानिकों के पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है, लेकिन गांववालों के लिए यह भक्ति और भय का केंद्र है।

ब्रह्म थाना की चमत्कारी चौपाल और अद्भुत फैसले 

इस चौपाल में सालों से सामाजिक विवादों का निपटारा होता आ रहा है – बिना किसी पुलिस, वकील या कोर्ट के। जो भी व्यक्ति इस चौपाल में झूठ बोलता है, गांववालों का दावा है कि वह जल्द ही बीमार या परेशानियों में घिर जाता है।

ब्रह्म थाना में पुलिस भी हो जाती है कन्फ्यूज! 

सबसे दिलचस्प बात यह है कि आसपास के पुलिस अधिकारी भी इस परंपरा की ताकत को मानते हैं। कई बार तो ऐसे केस भी हुए हैं जहां पुलिस ने गांव के इस "ब्रह्म थाना" को ही मामले का अंतिम समाधान मान लिया है।

आखिर क्यों बना यह ब्रह्म थाना? 

यह गांव शिवपुरी से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है। नेशनल हाईवे 46 पर शिवपुरी से गुना की ओर जाते हुए रास्ते में इसका बोर्ड भी लगा हुआ है। इस गांव का नाम सुनकर न केवल बाहरी लोग, बल्कि स्थानीय पुलिस भी अक्सर भ्रमित हो जाती है। मान्यता है कि गांव में सदियों पहले एक ऋषि या तपस्वी रहे, जिन्होंने यहां न्याय की परंपरा शुरू की। उनके तप से गांव को एक अदृश्य सुरक्षा कवच मिला, और यही आज के "ब्रह्म थाना" का आधार बन गया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश