'मेरी बात नहीं मानी तो कई बच्चे मरेंगे, डरावनी है MP के छात्र की सुसाइड की वजह

Published : Jan 25, 2025, 01:47 PM ISTUpdated : Jan 25, 2025, 01:50 PM IST
Shivpuri News

सार

शिवपुरी में 12वीं के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने एक वीडियो में शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसमें उसे जबरन बीयर पिलाने और परीक्षा में कम नंबर देने की धमकी देने की बात कही है।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने चलती ट्रेन के सामने लेटकर सुसाइड कर लिया। हालांकि ट्रेन के पायलट ने उसे बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए। लेकिन गंभीर चोटें आ जाने के कारण उसकी मौत हो गई। बता दें कि स्टूडेंट ने मरने से पहले एक ऑडियो भी बनाकर शेयर किया है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक टीचर को बताया है। टीचर पर जबरन बीयर पिलाकर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।

भोपाल से करीब 280 किलोमीटर दूर जाकर लगाया मौत को गले

दरअसल, स्टूडेंट की मौत का यह मामला राजधानी भोपाल से करीब 280 किलोमीटर दूर कोलारस रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान बंटी धाकड़ के तौर पर की है जो 12वीं कक्षा की पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि छात्र बुधवार शाम को कोलारस रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और पटरी पर लेट गया। सामने से आ रही ट्रेन के लोको पायलट ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। वहीं घायल अवस्था में उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

टीचर इस बात की छात्र को देता था धमकी

बता दें कि छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार एक टीचर को बताया है। छात्र ने वीडियो के जरिए कहा-उसके एक शिक्षक ने उसे बीयर पीने के लिए मजबूर किया। जब उसने पीने से मना किया तो उसे परीक्षा में कम नंबर देने की धमकी भी दी। साथ उसे अपने घर ट्यूशन लेने के लिए भी मजबूर किया। अब कोलारस पुलिस और जीआरपी मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी टीचर से पूछताछ की जाएगी।

सिस्टम को ठीक कराओ नहीं तो कई बच्चे मरेंगे...

वहीं छात्र ने सरकार और पुलिस से भी एक भावुक अपील करते हुए कहा-आज में मर रहा हूं, लेकिन शिक्षा प्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो पता नहीं मेरे जैसे कई बच्चे सुसाइड कर लेंगे।इसलिए मैं सिस्टम से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि हमारे एजुकेशन प्रक्रिया को सुधार कीजिए...नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा।

यह भी पढ़ें-कोटा में 6 सुसाइड के बाद बुरी खबर: जिंदा हेजल के लिए आंसू बहा रहे माता-पिता

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद