CM शिवराज ने फिर किया बड़ा ऐलान: अतिथि शिक्षकों का वेतन किया दो गुना...और भी बहुत कुछ

Published : Sep 02, 2023, 07:09 PM ISTUpdated : Sep 02, 2023, 07:11 PM IST
Shivraj Singh Chouhan big announcement

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में प्रदेश के 50 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए सौगात दी। मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान करते हुए कहा- सभी अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा।

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर हाल में एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। इसलिए रोजाना एक के बाद एक बड़े ऐलान करने में लगे हैं। महिला से लेकर किसानों और युवा-कर्मचारियों के लिए बंपर घोषणाएं की जा रही हैं। अब सीएम शिवराज ने प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान करते हुए कहा- सभी अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा।

परमानेंट भर्ती में अब मिलेगा 50% आरक्षण

दरअसल, शनिवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों का सम्मेलन बुलाया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज ने सहभागिता कर संवाद किया और अतिथि शिक्षकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सीएम ने कहा- सभी अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। साथ ही कहा-अभी तक शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% आरक्षण था, अब हम इसे बढ़ाकर 50% कर रहे हैं। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का करने की घोषणा भी की गई।

जानिए कैसे अतिथि टीचर का वेतन हुआ दो गुना

मुख्यमंत्री ने कहा-हमने तय फैसला किया है कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था पीरियड के हिसाब से नहीं, महीने के हिसाब से होगी। अब वर्ग-1 में ₹9 हजार की जगह ₹18 हजार, वर्ग-2 में ₹7 हजार की जगह ₹14 हजार, वर्ग -3 में ₹5 हजार की जगह ₹10 हजार मानदेय मिलेगा। अतिथि शिक्षकों को प्रति वर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में प्रदान किए जाएंगे। साथ ही हम पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की योजना बनाएंगे।

अतिथि शिक्षकों ने निष्ठा के साथ जिम्मेदारी पूरी की

सीएम ने कहा- अतिथि शिक्षकों के योगदान को मैं कभी भुला नहीं सकता। अधिकांश अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। अतिथि शिक्षकों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा तथा समर्पण से मध्यप्रदेश में साक्षरता बढ़ाने तथा गाँव-गाँव शिक्षा का दीप जलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

यह भी पढ़ें-MP में सीएम शिवराज ने पेंशनर्स को दी सौगात, बढाया महंगाई भत्ता...जानिए किसे मिलेगा फायदा

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल