नामांकन भरने से पहले भावुक हुए CM शिवराज: गांव जाकर बोले-अब चुनाव के बाद आऊंगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना नामांकन करने के लिए पहंचे हैं। लेकिन इससे पहले वह अपने गांव जैत पहुंचे और कुल देवी की पूजा कर जीत का आशीर्वाद लिया। साथ ही बुधनी विधानसभा में रोड शो भी किया।

भोपाल. 230 विधानसभा वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हो गया। आज यानि सोमवार को नामंकन करने की आखिरी तारीख है। इसलिए तमाम प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपना नामांकन करने के लिए बुधनी पहंचे। लेकिन इससे पहले वह अपने गांव जैत पहुंचे और कुल देवी की पूजा कर जीत का आशीर्वाद लिया।

शिवराज बोले- बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर भरूंगा नामांकन

Latest Videos

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन से पहले ग्रामीणों से बात करते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा आज अपनी कर्म भूमि और मातृ भूमि की माटी को प्रणाम करने आया हूं। इसी धरती की माटी के आशीवार्द से यहां तक पहुंचा हूं। मुझसे जितना हो सका, उतनी सेवा यहां के लोगों की है और आगे भी करूंगा। इसलिए मेरे अपने गांव और आसपास के सभी गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर फॉर्म जमा करने आया हूं। लेकिन वादा करता हूं कि जल्द ही चुनाव के बाद फिर यहां आऊंगा।

मैं, अपनी जन्मभूमि से आशीवार्द लेने आया हूं...

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन भरने से पहले पहले अपनी विधानसभा में रोड शो किया। इससे पहले सीहोर में माता विंध्‍यवासिनी के पावन धाम सलकनपुर में दर्शन कर पूजन भी किया। साथ ही बुधनी में मां नर्मदा में पूजा की। सीएम ने कहा-आज मैं, अपनी जन्मभूमि से नर्मदा मैया, कुल देवता और विजयासन मैया की पूजा-अर्चना कर नामांकन फॉर्म भरने जा रहा हूँ। मैया की कृपा से मध्यप्रदेश और देश के हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये; सबका मंगल हो, यही कामना है।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य