Kunal and Riddhi Wedding: कैसी थी शिवराज सिंह के छोटे बेटे की शादी? देखिए शादी के बाद की पहली तस्वीर!

Published : Feb 15, 2025, 11:24 AM IST
shivraj singh chouhan son kunal wedding first photo viral

सार

Kunal Singh Chouhan Wedding:: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी रिद्धि जैन से धूमधाम से संपन्न हुई। रिसेप्शन में कई बड़े नेता शामिल हुए। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल।

Shivraj Singh Chouhan son wedding: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। कुणाल की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि जैन से हुई, जो जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं। इस भव्य समारोह का रिसेप्शन 14 फरवरी को भोपाल के नीलबड़ स्थित वाना ग्रीन होटल में आयोजित किया गया। शादी और रिसेप्शन में देशभर की नामी-गिरामी हस्तियों की उपस्थिति देखने को मिली।

शादी के बाद की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में कुणाल और रिद्धि पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। शिवराज सिंह चौहान ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा: "बेटा कुणाल और बहू रिद्धि का वैवाहिक जीवन सुखमय हो। यह तस्वीर हमारे परिवार के लिए खास यादगार बनी रहेगी।"

नेताओं का जमावड़ा, कुणाल सिंह चौहान की शादी बनी चर्चा का विषय

कुणाल और रिद्धि के वैवाहिक समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे। इसके अलावा, कई अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं। इस भव्य शादी ने राजनीतिक गलियारों में भी खासा ध्यान खींचा।

यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ब्रेन डेड परिवारों को मिलेगा सम्मान!

शिवराज सिंह चौहान ने साझा की खुशी

शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटे कुणाल और बहू रिद्धि की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा: "इष्टदेव की कृपा, पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी स्नेहीजनों की मंगलकामनाओं से आज बेटे कुणाल और रिद्धि का आशीर्वाद समारोह सानंद संपन्न हुआ। रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है। अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है।" उन्होंने आगे कहा:"आप सभी आत्मीयजनों का आभार, जिन्होंने अपनी उपस्थिति, प्यार व आशीर्वाद से इस विशेष दिन को और यादगार बना दिया। यह दिन हमेशा हमारी यादों में बसेगा और आपकी शुभकामनाएं कुणाल एवं रिद्धि के नए जीवन की आधारशिला बनेंगी।"

सीएम मोहन यादव ने भी दी शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस शुभ अवसर पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा: “शिवराज सिंह जी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दीं। आप दोनों का दांपत्य जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं।”

कौन हैं रिद्धि जैन? ( Who is Riddhi Jain) 

रिद्धि जैन एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा डॉ. इंद्रमल जैन एक मशहूर डॉक्टर हैं, जबकि उनके पिता डॉ. संदीप जैन भी चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुणाल और रिद्धि दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है और अब यह रिश्ता विवाह में तब्दील हुआ है।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर से अपहृत शिवाय मिला, CM यादव ने की पुलिस की तारीफ

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद