बेटा और पत्नी में किसी एक को चुनने की शर्त सुनकर शख्स ने कर दिया 7 साल के लाल का मर्डर

Published : May 16, 2023, 08:44 AM ISTUpdated : May 16, 2023, 10:00 AM IST
shocking crime stories

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर से शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक पिता इतना क्रूर हो गया कि उसने अपने ही 7 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि यह सब उसने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर किया। बीवी ने विकल्प दिया था, बेटा या मैं…

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक क्रूर पिता ने अपने ही 7 साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। जब बच्चे की दादी कमरे में पहुंची तो पोते का खून से सना शव पड़ा था। बुजुर्ग महिला की चीख पुकार सुन पूरा परिवार जमा हो गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

मां ने कहा-या तो बेटा साथ रहेगा या में...

दरअसल, यह घटना रविवार यानि मदर्स डे की है, जहां एक सौतेली मां के कहने पर मासूम बच्चे को पिता ने मार डाला। आरोपी 2  शादियां कर चुका है। तीसरी पत्नी की जिद करने पर ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बीवी ने फोन लगाकर कहा था कि अगर बेटा साथ रहेगा तो मैं साथ नहीं रहूंगी। इसलिए या तो में साथ रहूंगी या फिर बेटा…बस पति ने इसी बात पर 7 साल के मासूम की हत्या कर दी।

बीवी रोज बेटे को लेकर पति को देती थी धमकी

यह पूरा मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबोदी का है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी शशिकांत की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई, पहली पत्नी से 7 साल का बेटा प्रतीक था। पहली पत्नी के मरने के बाद आरोपी ने दूसरी शादी कर ली। लेकिन पत्नी बच्चे को पसंद नहीं करती थी। बीती रात शशिकांत को दूसरी पत्नी ने फोन कर धमकी देते हुए कहा था कि या तो बेटे को साथ रखो या मुझे। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था। मासूम रविवार रात बजे अपने पिता शशिकांत के पास जाकर कमरे में सो गया। इसी बीच आधी रात के दौरान आरोपी पिता ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और रात को ही फरार हो गया। लेकिन सुबह काफी देर तक जब पोता और बेटा नहीं जागा तो दादी कमरे में पहुंची। पहुंचते वह चीख पड़ीं, क्योंकि सामने पोते का शव पड़ा था।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी