30 हजार सैलरी...लेकिन 30 लाख की टीवी घर में लगी, इतनी काली कमाई कर डाली की बन गई करोड़पति

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के इंजीनियर के ठिकानों पर रेड मारी है। सुबह पड़ा छापा अभी तक जारी है। सैलरी तो है 30 हजार लेकिन काली कमाई से खड़ी की करोड़ों की बेनामी संपत्ति।

Contributor Asianet | Published : May 11, 2023 9:16 AM IST / Updated: May 11 2023, 03:04 PM IST

भोपाल (bhopal news). मध्य प्रदेश के भोपाल की लोकायुक्त टीम ने बड़ी रेड की है। यह छापेमारी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के ठिकानों में गुरुवार के दिन की गई है। भोपाल के बिलखिरिया स्थित रेसीडेंस के अलावा रायसेन के फार्महाउस सहित तीन ठिकानों पर रेड मारी थी। लोकायुक्त की टीम को जो बरामद हुए उसने उनको हैरान कर दिया। लोकायुक्त की जांच अभी भी जारी है।

30 हजार की सैलरी में  30 लाख का तो एक एलईडी ही

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक इंजीनियर हेमा मीणा की मासिक कमाई 30 हजार रुपए महीना है। जबकि अभी तक उनकी आय से करीब 232 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है। अब तक की जांच में 7 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। भोपाल के बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट की जमीन पर करोड़ों का आलीशान बंगला बना हुआ है जिस पर तो 30 लाख की एक टीवी लगी हुई थी। इस बंगले में काम करने वाले कर्मचारियों से इंजीनियर वॉकी- टॉकी से बात करती थी। जिस जमीन पर बंगला बना हुआ है वह इंजीनियर के पिता के नाम पर है। इसके साथ ही उनके फार्म हाउस पर 100 देशी विदेशी ब्रीड के डॉग्स के साथ ही लाखों की लक्जरी कार भी मिली है।

सालों की कमाई में होना थे 18 लाख लेकिन मिले 7 करोड़

रायसेन की रहने वाली हेमा मीणा साल 2016 से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में पोस्टेड है। 13 सालों से नौकरी करते हुए उनके पास कुल मिलाकर 16 से 18 लाख रुपए होना थी लेकिन काली कमाई करते हुए  7 करोड़ रुपए कमा लिए। इसके अलावा जांच में उनके यहां से रिश्तेदारों के नाम भी संपत्ति खरीदने के कागजात मिले है। हालांकि अभी तक टीम ने उनके बैंक लॉकर और अन्य डॉक्यूमेंट की जांच नहीं की है। अनुमान है कि लोकायुक्त को इसकी जांच में 2 दिनों का समय लग सकता है। जांच टीम ने मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया गया है। मीणा के घर पर 50 से अधिक सदस्य जांच कर रहे है। मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 2020 में शिकायत मिली थी।

इसे भी पढ़े- अकाउंटेंट के यहां इतने नोट मिले कि गिनने मशीन मंगानी पड़ी, पुलिस ने पूछा तो बाप-बेटों ने अलग-अलग स्टोरी सुनाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया