Shocking CCTV: कार की टक्कर से 10 फीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिरे बाइक सवार, एक की मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन से सड़क हादसे का एक दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को इतनी जबर्दस्त हिट मारी कि वे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। 

Amitabh Budholiya | Published : May 11, 2023 2:00 AM IST / Updated: May 11 2023, 07:31 AM IST

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से सड़क हादसे का एक दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को इतनी जबर्दस्त हिट मारी कि वे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार दोनों युवक कार की हिट के बाद करीब 10 फीट हवा में उछले और फिर कई फीट दूर जाकर गिरे। शर्मनाक बात यह है कि घायलों की मदद करने के बजाय कार ड्राइवर वहां से भाग गया।

पुलिस के अनुसार, रौंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा 8 मई को शहर के नागझिरी क्षेत्र में हुआ था। हालांकि इसका सीसीटीवी एक घायल की मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नागझिरी थाने के एएसआई सलीम खान के अनुसार, घटनावाले दिन सुबह करीब 9:15 बजे करोंदिया निवासी वीरेंद्र सिंह (35) और बदरखा निवासी फारुख पटेल (26) बाइक से बसंत विहार कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने जा रहे थे। दोनों जैसे ही चौराहे पर पहुंचे, जागृति ढाबे के सामने सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी। व्हाइट कलर की कार का नंबर MP70-ZA-5796 था। चौराहे के बावजूद कार की स्पीड काफी अधिक थी, जबकि रोड पर ट्रैफिक रहता है।

इस घटना का सीसीटीवी 10 मई को वायरल हुआ। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। उसने घायलों की मदद नहीं की। इस बीच वहां लोगों की भीड़ लग गई थी। लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वीरेंद्र ने 10 मई को दम तोड़ दिया। फारुख पटेल का अस्पताल में इलाज चल है। पुलिस ने कार जब्त की ली है। यह सुसनेर के मोड़ी थाना क्षेत्र की रजिस्टर्ड बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

'सेवा' से परेशान बहू ने फ्राइंग पैन से सासू मां को दी दर्दनाक मौत, CCTV में दिखा कुछ नहीं लेकिन रिकॉर्ड हो गई चीखें

खरगोन बस हादसा: हेलिकॉप्टर से पहुंचे मंत्रीजी, फिर ठींगरा ARTO पर फोड़कर कर दिया सस्पेंड, पढ़िए 24 मौतों के पीछे की कहानी

 

Share this article
click me!