दो बार हुई अरेंज मैरिज, पर दोनों पति जंचे नहीं, तो इस बार 23 साल की लड़की ने शादीशुदा प्रेमी से भरवा लिया मांग में सिंदूर

Published : Apr 21, 2023, 09:05 AM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 09:07 AM IST
Shocking story of a girl from Madhya Pradesh

सार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लव मैरिज का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 23 साल की महिला ने दो बार अरेंज मैरिज की, अब तीसरी बार उसने शादीशुदा प्रेमी के साथ भागकर लव मैरिज कर ली। दोनों पति उसे पसंद नहीं थे।

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लव मैरिज का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 23 साल की महिला ने दो बार अरेंज मैरिज हुई, जो फेल रहीं। अब तीसरी बार उसने शादीशुदा प्रेमी के साथ भागकर लव मैरिज कर ली। महिला का आरोप है कि परिवार ने दोनों बार उसकी जबर्दस्ती शादी कराई थी। दोनों पति उसे पसंद नहीं थे। वे नशेड़ी भी थे। मामला पुलिस तक पहुंचा है। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस कपल को राजस्थान से पकड़कर ले आई है।

लवमैरिज का यह अजीबो-गरीब मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के गादिया चारण गांव से जुड़ा है। युवती यहां के अनार सिंह की 8 संतानों में से एक है। युवती 6 बहनें और दो भाई हैं। आर्थिक रूप से परिवार कमजोर है। इसलिए ये लोग काम करने राजस्थान चले गए। वहां ईंट भट्टे पर काम करने लगे। 10 साल पहले अनार सिंह ने अपनी 12 साल की लड़की रश्मि(बदला हुआ नाम) की शादी कर दी। लेकिन रश्मि अधिक दिनों तक ससुराल में नहीं रही। 18 साल की होने पर वो दुबारा ससुराल गई, लेकिन पति पसंद नहीं आया, तो मायके लौट आई। रश्मि का कहना था कि उसका पति शराबी था।

बेटी की पीड़ा समझते हुए परिवार ने उसे ससुराल नहीं भेजा। इसके बाद रश्मि की मप्र के ही सारंगपुर तहसील के हराना गांव के राहुल के साथ दूसरी शादी करा दी गई। हालांकि जब पहले पति को इस बार में पता चला, तो उसने हंगामा कर दिया। वो नातरा झगड़े के तहत सवा दो लाख रुपए की मांग करने लगा। दूसरे पति ने यह रकम चुकाई। लेकिन रश्मि कुछ दिनों बाद दूसरी ससुराल से भी वापस आ गई। इसके बाद पूरा परिवार फिर से राजस्थान में ईंट भट्टों पर काम करने चला गया। यहां रश्मि की मुलाकात जेसीबी ड्राइवर किशन नायक से हुई। किशन कोटा जिले के लाड़पुर का निवासी है।

रश्मि और किशन में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। रश्मि को पता था कि किशन शादीशुदा है और उसकी एक बेटी है। हालांकि उसकी पत्नी विवाद के बाद 4 साल से अलग रह रही है। 15 मार्च को रश्मि ने किशन नायक से शादी कर ली। दोनों ने राजस्थान के कैथून शहर में विभीषण मंदिर में 7 फेरे लिए। बाद नोटरी करवा कर लव मैरिज रजिस्टर्ड भी करवा ली। अब यह मामला मीडिया की सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें

6 महीने में ही उतर गया लवमैरिज का भूत, दोस्तों के साथ घर आया और कर दिया कांड, ये भी भूल गया कि वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थी

बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका का नहाते हुए न्यूड वीडियो बनाकर सभी दोस्तों को भेज दिया, अब सारे लड़की से सेक्स रिलेशन चाहते हैं

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले