मध्य प्रदेश के सीधी जिले के नेशनल हाईवे 39 पर डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत। मां-बेटी और नातिन समेत 4 की जान गई है और वहीं 3 लोग घायल हैं।
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे-39 पर डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस भयानक एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में मां-बेटी और 1 साल की नातिन समेत चार शामिल हैं। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जिला हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
दरअसल, यह भीषण हादसा सीधी जिले मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम बढ़ौरा में हाईवे पर मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ। जहां रीवा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने सामने चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर होते ही ऑटो पलटी खाते सड़क किनारे जा गिरा, ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया है।
बता दें कि हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और किसी तरह लोगों को ऑटो से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौक से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने डंपर को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने जिस डंपर को पकड़ा है वह उत्तर प्रदेश आरटीओ से है।
2. सीता तिवारी (25), बेटी
3. बिट्टू तिवारी (1), नातिन
4. भोले तिवारी (37)
2. मोहित रावत (22)
3. डेढ़ साल का बच्चा
यह भी पढ़ें-भरतपुर से दुखद खबर: बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ मौत, रूला देगी इनकी यारी